Honda PCX 160: हैलो दोस्तों आज हम आपके लिए एक फ्यूचरिस्टिक डिजाइन वाली स्कूटर की जानकारी लेकर आएं हैं।वो स्कूटर कोई और नहीं Honda PCX 160 हैं। जो भारत की सबसे एडवांस और शक्तिशाली स्कूटर में से एक हैं। तो आइए आगे आर्टिकल में जानते हैं इसके पूरी जानकारी को एक-एक कर के।
Honda PCX 160 का परफॉमेंस
बात इस दमदार स्कूटर की की परफॉमेंस की बात करें तो इसमें आपको लिक्विड 156.9 सीसी सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन ऑफर किया जाता हैं। जिसके साथ इसमें ऑटो CVT गियर बॉक्स दिया जाता हैं। जिसकी वजह से यह स्कूटर आपको 15.8 Bhp का हॉर्स पावर के साथ 14.7 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता हैं। इसके ही इस इंजन की सहायता से यह स्कूटर 120 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड चेस कर पाता हैं। इसके अलावा यह इंजन आपको एक लीटर पेट्रोल में 45 से 50 किलो मीटर तक का माइलेज प्रदान करता हैं।
Honda PCX 160 का आधुनिक फीचर्स
इस स्कूटर में मिलने वाली फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 5 इंच का TFT डिजीटल डिस्प्ले, फुल एलईडी लाइट सेटअप, 30 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज, स्टेबलिटी कंट्रोल, फोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वाईफाई सपोर्ट यूएसबी चार्जर पोर्ट जैसे फीचर्स इसमें ऑफर किया जाता हैं।
यह भी पढ़ें:- जानिए Suzuki Gixxer SF 250 की सबसे किफायती EMI प्लान डीटेल में।
Honda PCX 160 का ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम
इसमें होंडा ने आगे और पीछे दोनों ओर दो मजबूत डिस्क ब्रेक को लगाया है जिसके करण यह बाइक काफी हद तक किसी हादसे से बचाव करती हैं। वही बात इसकी सस्पेंशन की करें तो इसमें आपको फ्रंट में आपको टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक सस्पेंशन के साथ बैक में सबटैंक शॉक सस्पेंशन मिलता हैं।
यह भी पढ़ें:- बड़े बदलाव के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया 2025 Ather 450 स्कूटर
Honda PCX 160 की कीमत
अगर आप भारत में एडवांस फीचर्स के साथ आने वाली एक फ्यूचरिस्टिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं। जिसे चलाते समय आपको बाइक और स्कूटर में अधिक अंतर ना लगे तो आपके लिए Honda PCX 160 एक परफेक्ट ऑप्शन हैं। जिसकी कीमत भारतीय मार्केट में एक्स शोरूम 1.20 लाख रुपए सुनिश्चित की गई हैं।
यह भी पढ़ें:- खुश खबरी! 2025 में महिंद्रा लेकर आ रही हैं Mahindra XUV 3XO CNG, मिलेगा 32 Km का माइलेज
Honda PCX 160 का किफायती EMI Plan
अगर आपके पास 1.20 लाख रुपए नहीं हैं जिससे आप इस स्कूटर को पुरे पैसें देकर घर लेकर आ सकें तो आपके लिए कंपनी ने फाइनेंस प्लान का भी विकल्प रखा हैं। जिसमें आपको मात्र कम से कम 20 हजार रुपए का डाउन पेमेंट करना होता हैं। जिसके बाद बचे अमाउंट का लोन किया जायेगा । जिसके बाद आपको अगले तीन साल तक यानि 360 महीनों तक 10 प्रतिशत के ब्याज दर पर 3611 रूपए का भुगतान करना होगा।
यह भी पढ़ें:- अपडेटेड सुविधा और सस्ती कीमत पर Hero ने लॉन्च किया 2025 मॉडल Glamour बाइक