Nissan X-Trail: Nissan ने टोयोटा की फॉर्च्यूनर का सिस्टम हैंग करने के लिए अपनी 2024 की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस एसयूवी Nissan X-Trail को कुछ समय पहले ही लॉन्च कर दिया है। इस एसयूवी में आपकों एक डेसिंग लुक, कंटाप पावर मिलता हैं।
Nissan X-Trail फिचर्स
टोयोटा को मुंह के बल पटक देने वाली एसयूवी में आपकों ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रैन सेंसर वाइपर, ऑटो डिमिंग IRVM, 6 दमदार साउंड स्पीकर, टिल्ट के साथ टेलीस्कोपिक स्टेयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल, पैरानोमिक सनरूफ, और सुरक्षा के लिए इस एसयूवी में आपकों ABS के साथ, 6 एयर बैग्स, हिल स्टार्ट असिस्ट के साथ ऑटो होल्ड फंशन जैसे फीचर्स आपकों एक एसयूवी में देखने को मिलेगा।
Nissan X-Trail इंजन
इस एसयूवी में आपकों 1.5 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। इस इंजन CVT गियर बॉक्स और 12V मिल्ड हाइब्रिड सिस्टम से लैस है। जिसकी हेल्प से यह एसयूवी 163 PS का हॉर्स पावर और 300 Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह एसयूवी 4×4 व्हील ड्राइव हैं।
Nissan X-Trail की कीमत
इस एसयूवी की कीमत इंडिया में 49.92 लाख रूपये एक्स शोरूम पड़ता हैं। इस एसयूवी के आपकों तीन प्रिमियम रंगों का विकल्प मिलता हैं । परेल व्हाइट, डायमंड ब्लैक, चैंपांगी सिल्वर
यह भी पढ़ें:-
Harley Davidson की बाइक्स को टक्कर देने मार्केट में आ रहा है Hero Mavrick 440
नए अवतार के साथ इन दोनों लॉन्च होने जा रही हैं Tata की CNG कार
Mahindra लेकर आ रही है नई मिनी एक्सयूवी, फीचर्स बवाल और कीमत बस इतना
मिडिल क्लास फैमिली के लिए लॉन्च हुई दमदार फीचर्स के साथ Maruti Brezza की SUV
रॉकेट की रफ्तार से बिक रही हैं Tata की Punch, इसके फीचर्स के सामने Creta भी है चाय कम पानी