New Maruti Brezza SUV: अगर आप एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करते और आप भी एक बजट वाली एसयूवी को खरीदना चाहते हैं तो मारुति सुजुकी ने आप ही के लिए एक नई एडवांस फीचर्स वाली एसयूवी नई Brezaa को लॉन्च कर दिया है।
New Maruti Brezza फीचर्स
इस नई Brezza एसयूवी में आपकों इलेक्ट्रिक पावर गेट्स, ऑटो मैटिक क्लोज विंडो, डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6 तगड़े साउंड सिस्टम, सुरक्षा के लिए 4 एयर बैग, ABS, कंफर्टेबल सीट्स, डिजीटल इंफोमेंट सिस्टम, पावर स्टेयरिंग, एक लगभग 280 लिटर का बूट स्पेस, सनरूफ, एलईडी हेड लाइट, पीछे की ड्यूल अटैच टेल लैंप्स, बेहतरीन ब्रेक सिस्टम जैसे एडवांस सुविधाएं इस सब में आपकों देखने को मिलेगा।
New Maruti Brezza इंजन
इस एसयूवी में आपकों दो इंजन विकल्प मिलता है पहला 1.5 लिटर 4 सिलेंडर इंजन और दूसरा 1.5 लिटर 4 सिलेंडर नेचुरल गैस इंजन मिलता हैं। जिसकी मदद से यह एसयूवी 104 bhp का हॉर्स पावर के साथ 140Nm का टॉर्क पैदा कर पाती हैं। इस बाइक की टॉप स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे की हैं।
New Maruti Brezza कीमत
इस एसयूवी की कीमत एक्स शोरूम इंडिया में 10.5 लाख रूपये से 12 लाख रूपये तक जाती हैं। यह एसयूवी एक लीटर पेट्रोल में लगभग 20 से 22 किलोमीटर का माइलेज निकाल कर आपकों देती हैं।
यह भी पढ़ें:-
रिकॉर्ड ब्रेक करने टाटा ने 1.2 लीटर TGDI इंजन कन्फर्म किया Tata Curvv में
नए अवतार के साथ इन दोनों लॉन्च होने जा रही हैं Tata की CNG कार
खरीदनी है EV कार नहीं दिख रहा कोई ऑप्शन, यह कार बजट में भी साथ ही 461 की देती है रेंज
मात्र 21000 की कीमत पर Bajaj Freedom 125 CNG बाइक को लेकर जाए घर नहीं तो ऑफर होगा खत्म, जाने डिटेल