Skoda Kylaq vs Kia Syros: इस साल के आखरी महीने में भारत में दो कम बजट वाली कार लांच हुई हैं जिसमे एक Skoda Kylaq है तो दुसरी Kia Syros जो फिलहाल ही में लॉन्च की गई है। यह दोनो कारे अपने सैगमेंट की बेस्ट एसयूवी हैं। जिसके अंदर और बहार दोनो ओर एडवांस तकनीक के फीचर्स और कमाल का पावर पैदा करने वाला इंजन मिलता हैं। पर फिर भी कई लोग इस कस्माकस में हैं की इन दोनो एसयूवी में से सबसे बढ़िया और किफायती कौन सा है तो आइए आज उसी कस्माकास को करते हैं समाप्त ।
Skoda Kylaq vs Kia Syros का इंजन पावर
कहने को तो इस दोनो नई एसयूवी में दमदार इंजन का विकल्प मिलता हैं पर फिर भी इसको जांचने के लिए आइए इसे कंपेयर करते हैं। Skoda Kylaq में कंपनी ने 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को शामिल किया हैं। जिसके साथ इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स को जोड़ा गया हैं। जिसकी वजह से यह कार आपको 114 Bhp तक का पावर निकाल कर देती हैं।
वही अगर आप Kia Syros की इंजन की बात करें तो इसमें किया ने दो इंजन ऑप्शन को दिया हैं। जिसमे पहला 1.5 लीटर चार सिलेंडर डीजल इंजन हैं जो इसे 116 Bhp का हॉर्स पावर और 250 Nm का टॉर्क निकाल कर देता हैं इसका कारण इसमें मिलने वाली 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर हैं।
वही दूसरा इंजन इसमें आपको 1.0 लीटर तीन सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन हैं। जिसके साथ इसमें 7 स्पीड ऑटोमैटिक ड्यूल क्लच और 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को शामिल किया गया हैं। जिसकी मदद से यह एसयूवी 120 Ps का पावर और 172 Ps का टॉर्क उत्पन्न कर देती हैं। अब आप इनमे मिलने वाली इंजन की जानकारी से समझ जाइए की कौन आपके लिए और सच में बेहतर हैं।
यह भी पढ़ें:- ग्लास सनरूफ, और ब्लैक डार्क ग्रे कलर के साथ Creta की शामत लेकर आ रही है Kia Syros suv
Skoda Kylaq vs Kia Syros की कीमत
अगर आप एक मिडिल क्लास खानदान/फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं पर फिर भी अपने लिए एक लग्जरी एसयूवी की चाह रख रहे हैं तो यह दोनों को एक बार आप देख सकते हैं वही इनकी कीमत की बात करें तो स्कोडा क्यलाक इंडियन मार्केट में आपको एक्स शोरूम 7.89 लाख रूपये में देखने मिलती है पर स्कोडा इसकी और भी प्रीमियम वैरिएंट मार्केट में उतारने वाला हैं तो आम सी बात है इसकी कीमत में थोड़ा बढ़ोतरी तो होगी ही।
किया साइरोस की कीमत की बात करें तो कंपनी की तरफ से इसकी कीमत की सटीक जानकारी नहीं दी गई है पर फिर भी एक्सपर्ट की माने तो इसकी कीमत एक्स शोरूम भारत में 10 से 12 लाख रूपये तक हो सकती हैं। तो अब आइए जानते हैं इसके खाश और एडवांस फीचर्स को।
यह भी पढ़ें:- अधिक माइलेज और कम कीमत के साथ न्यू एडिशन Maruti Suzuki Swift उतरा मार्केट में।
Skoda Kylaq vs Kia Syros के फीचर्स
क्यलाक और साइरोस दोनो ही एक बजट सेगमेंट की लग्जरी एसयूवी हैं इन दोनों के फीचर्स में ताल मोल करे तो अधिक फासला नही देखने मिलता है पर फिर भी इसका कंपैरिजन करे तो आपको किया क्यलाक में 10 इंच का स्मार्ट इंफोमेंट सिस्टम, 8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो के साथ एप्पल कार पले सिस्टम, फ्रंट में इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल सीट, ड्राइवर वेंटीलेटेड सीट और सिंगल सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं।
किया साइरोस में आपको 12.3 इंच का इन्फोमेट सिस्टम, 12.3 इंच का वर्टिकल क्लस्टर और 5 इंच का एसी कंट्रोल स्क्रीन मिलता है इसके अलावा इसमें ग्लास पैरानोमिक सनरूफ, फ्रंट में वेंटीलेटेड सीट, EV9 के जैसा ही दो स्पॉक स्टीयरिंग व्हील, बैक रॉ सीट में वेंटीलेटेड ait के साथ सीट स्लाइड और रिकलाइन सिस्टम जैसे आधुनिक फीचर्स इसमें मिलता हैं। इन फीचर्स के साथ यह एसयूवी इस सेगमेंट की सबसे लग्जरी सुविधाएं देने वाली एसयूवी में नंबर वन पर आ जाती हैं।
यह भी पढ़ें:- 3 ABS मोड्स और LCD डिस्प्ले के साथ आई Hero Xpulse 200 4V Pro Dakar Edition
Skoda Kylaq vs Kia Syros के सुरक्षा फीचर्स
इन दोनो कार को जितना लग्जरी फीचर्स और पावर फुल बनाया गया हैं उसी हिसाब से कंपनियों ने इसे सुरक्षित भी बनाया है इसके सुरक्षा फीचर्स की बात करें तो Syros में आपको TPMS, ABS के साथ EBD, स्टेबलिट कंट्रोल, एक्सीडेंट से सुरक्षित बचाव के लिए 6 एयर बैग्स, ISOFIX के 360 डिग्री कैमरा व्यू, तीन प्वाइंट सीट बेल्ट रिमाइंडर सभी पैसेंजर सीट के लिए मिलता हैं।
Kia की ब्रैंड न्यू एसयूवी Kylaq में आपको टायर प्रेसर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रिक स्टेबलिटी कंट्रोल, ऑटो डिमिंग IRVM, ट्रेक्शन कन्ट्रोल, मल्टी कॉलिजन ब्रेकिंग सिस्टम, रेन सेंसर वाइपर, 6 एयर बैग्स जैसे सुरक्षित फीचर्स मिलत हैं। जो आपके लिए काफी काम गार और जान बचाऊं साबित होते हैं।
यह भी पढ़ें:- सस्ती कीमत पर 27Km की माइलेज के साथ आ रही हैं Suzuki Grand Vitara सेवन सीटर एसयूवी
Skoda Kylaq vs Kia Syros का बुकिंग और डिलेवरी डेट
इन दोनो कार की 2025 से ही इंडियन मार्केट में चलते और दौड़ते नजर आने वाला हैं पर अगर आप इसे सबसे पहले खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए पहले बोकिंग करना जरूरी होगा । Kylaq की बुकिंग की बात करें तो इसकी बुकिंग 2 दिसंबर से ही शूरू हो चुकी है पर कंपनी इसकी प्रोडक्शन 27 जनवरी 2025 से शुरू करेगी।
यह भी पढ़ें:- BE 6E के छक्के छुड़ाने नए साल में आ रही हैं Hyundai Creta EV, फुल डिटेल जानकारी
पर यदि आप Syros की बात करें तो इस एसयूवी की बुकिंग 3 जनवरी 2025 से शुरू कर दी जाएगी और डिलेवरी फरवरी 2025 से शुरू कर दी जाएगी। पर कंपनी ने इसके डिलेवरी डेट के तारिक का खुलासा नहीं किया हैं।
तो अब आपके सामने है इन दोनो की पूरी कुंडली तो अब आप ही बताइए इनमे से कौन है अधिक किफायती, सुरक्षित और पावर में दमदार। इस जैसा ही और भी जानकारी लेने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जरुर जुड़े।
यह भी पढ़ें:- Triumph Speed T4 को ख़रीदना हुआ बच्चों का खेल, कीमत में आई गिरावट जानें डीटेल