Hero Mavrick 440:- बीते बहुत सालों से इंडिया में Harley Davidson की बाइक्स को कोई भी बाइक टक्कर नहीं दे पा रही थी और इसको देखे हुए Hero कंपनी ने उसको कड़ी टक्कर देने के लिए भारत में बहुत जल्द Hero Mavrick 440 को लॉन्च करेगी। तो चलिए जानते है इस बाइक कि खासियत।
Hero Mavrick 440 Price
Hero Mavrick 440 को हर कोई खरीद सके इसके लिए कंपनी ने इस बाइक की कीमत बहुत कम रखी है। कंपनी Hero Mavrick 440 की कीमत मात्र 2.24 लाख रुपये रखने वाली है।
Hero Mavrick 440 Features
Hero Mavrick 440 Harley Davidson की बाइक्स को टक्कर दे सके इसके लिए कंपनी ने इस बाइक में 3.5 लीटर का फ्यूल टैंक, ट्यूबलेस टायर, 175 मिमी ग्राउंड क्लियरेंस, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नकारात्मक रूप से जलाया गया एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे धांसू फीचर्स का इस्तेमाल किया है।
Hero Mavrick 440 Engine
Hero Mavrick 440 में कंपनी ने 440 सीसी का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है। जिसकी वजह से ये बाइक 27.36 PS की पावर और 36 NM का टॉर्क आसानी से जनरेट कर लेती है और इसके साथ ही ये बाइक 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है।
Hero Mavrick 440 Competition
Hero Mavrick 440 ये बाइक Harley Davidson की बाइक्स के साथ-साथ रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, जावा 42, होंडा एच’नेस सीबी 350 और येजदी रोडस्टर जैसी अन्य रेट्रो और नियो-रेट्रो बाइक्स को भी कड़ी टक्कर देगा।
Also Read:- छोरों के दिल को छल्ली करने आ गई Xtreme 160R 4V, Advanced फीचर्स है शामिल
Also Read:- एक बार फिर इंडियन मार्केट में अपना कहर मचाने आ गई है Bajaj Rs200