Kia Syros suv: सस्ते कीमत पर कम कमाई वाले युवक और युवतियों को एक लग्जरी कार से अवगत करवाने के लिए Kia ने अपनी नई कार Kia Syros को मार्केट में लाने का ऐलान कर दिया हैं। इस कार में आपकों कई एडवांस तकनीक वाले फीचर्स और पावर मिलता हैं। यह Kia की अब तक की सबसे कम दाम पर लग्जरी फीचर्स के साथ आने वाली कार में से एक होने वली हैं। तो आईए आज जानते हैं इस कार के डीप डिटेल के बारे में।
Kia Syros suv का इंजन और माइलेज
किया की यह शनदार एसयूवी भारतीय बाजार में दो इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च हुई हैं पहला 1.0 लीटर तीन सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन। जिसके साथ इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियर बॉक्स मिलता हैं। जिसकी वजह से यह कार आपको 120 Ps का पावर और 172 Nm का टॉर्क पैदा करके देता हैं।
वही दूसरा इसमें 1.5 लीटर चार सिलेंडर डीजल इंजन देखने मिलता है। जिसके साथ इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता हैं। जिसकी वजह से यह इंजन आपको 116 Ps का पावर और 250 Nm तक का पीक टॉर्क जेनरेट करके देता है।
यह भी पढ़ें:- 3 ABS मोड्स और LCD डिस्प्ले के साथ आई Hero Xpulse 200 4V Pro Dakar Edition
इसके अलावा अगर आप इस एसयूवी की माइलेज की बात करें तो यह अपनी पेट्रोल इंजन की मदद से आपको एक लीटर ईंधन में 19 से 20 किलो मीटर का तो वही यह अपनी डीजल इंजन से आपको एक लीटर ईंधन में 25 किलो मीटर तक का माइलेज निकाल कर दे देती हैं। तो आप जरूर बताएं की आप किस ईंधन वाली एसयूवी को खरीदना पसंद करेंगे ।
यह भी पढ़ें:- मात्र 499 का भुगतान कर आज ही अपने घर लेकर आए Yamaha R15 स्पोर्टस बाइक
Kia Syros suv का इंटिरियर फीचर्स
इस एसयूवी को किया ने दमदार पावर और कमाल के माइलेज के साथ ही कई एडवांस तकनीक वाले सुविधाओ से भी भरपूर किया हैं । जिसमे आपको 10.25 इंच साइज का टच स्क्रीन इन्फोमेंट सिस्टम, फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, लग्जरी टच के साथ दो स्पॉक वाला स्टीयरिंग व्हील, ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट वेंटीलेटेड, फुल गलास पैरानोमिक सनरूफ, आर्म रेस्ट, सभी सीट पर हेड रेस्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ऑप्शंस, वायर लेस चार्जिंग पोर्ट जैसे आधुनिक फीचर्स इसमें देखने मिलता है।
यह भी पढ़ें:- अधिक माइलेज और कम कीमत के साथ न्यू एडिशन Maruti Suzuki Swift उतरा मार्केट में।
Kia Syros suv का एक्सटीरियर फीचर्स
इसके अंदर भाग के फीचर्स को तो आपने जान ही लिया है तो आइए अब जानते है इसके बहरी सुविधाओ को। इसमें आपको वर्टिकल स्टैक्ड एलईडी हेड लाइट, वर्टिकल एलईडी DRLs, फ्लश डोर हैंडल, रूफ रेल के साथ चंकी, सिल्वर कलर का बॉडी क्लैडिंग, एलईडी बैक एंड स्टॉप लाइट, अमेजिंग एलॉय व्हील जैसी सुविधाएं मिलती है।
यह भी पढ़ें:- BE 6E के छक्के छुड़ाने नए साल में आ रही हैं Hyundai Creta EV, फुल डिटेल जानकारी
Kia Syros suv की कीमत
इस एसयूवी की अगर आप कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में आपको 10 से 12 लाख रूपये एक्स शोरूम पड़ने वाली हैं। लेकिन अभी तक Kia ने इसकी एक्जेक्ट कीमत पर कोई चर्चा नहीं किया हैं। पर इसकी बुकिंग को 3 जनवरी 2025 से शुरू कर दी जाएगी । तभी कंपनी इसकी कीमत का भी खुलासा कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें:- स्पोर्टी डिजाइन और लग्जरी फीचर्स के साथ मार्केट में आ रही हैं Honda Civic, जाने लॉन्च डेट
Kia Syros suv के सुरक्षा फीचर्स
इस एसयूवी को सुरक्षित बनाने के लिए इसमें कई दमदार फीचर्स को भी शामिल किया हैं। जिसमे आपको लेवल 2 का ADAS सिस्टम, ESP, हिल स्टार्ट एसिस्ट, फुल कार में अधीक नुकसान की स्थान पर 6 एयर बैग्स, हाई बीम एसिस्ट, रिमोट विंडो वेंटिलेशन, कॉल सेंटर एसिस्ट नेविगेशन जैसे सेफ्टी फीचर्स इसमें उपलब्ध नजर आते हैं।
यह भी पढ़ें:- सस्ती कीमत पर 27Km की माइलेज के साथ आ रही हैं Suzuki Grand Vitara सेवन सीटर एसयूवी