Bajaj Chetak 3501 vs Ather Rizta Z: भारत में कम पैसे कमाने वाले लोगो के लिए एक स्कूटर भी खरीदना काफी बड़ी चीज हो जाती है पर इसको काफी आसान बनाने के लिए Bajaj और Ather ने अपनी अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया हैं।
जिसमे आपको काई आधुनिक तकनीक वाले सुविधा और सुरक्षित बैटरी पैक मिलता हैं जिसके कारण से यह स्कूटर आपको रोजमरा के काम को और भी आसान बनाती हैं। वो स्कूटर कोई और नहीं Bajaj की नई लॉन्च Chetak 3501 है और दूसरा Ather का Rizta Z इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं। तो आईए जानते हैं इसके अन्य और बेहतरीन खूबियों के बारे में।
Bajaj Chetak 3501 vs Ather Rizta Z की कीमत
यदि आप आपने लिए एक कम कीमत पर आने वाली दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अभी मार्केट में दो ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं। जो आपके अनुसार डिजाइन और आपके अनुसार फीचर्स के साथ आती हैं। पहली Bajaj Chetak 3501 जो इंडियन मार्केट में 1,27,243 रूपये एक्स शोरूम की कीमत पर आती हैं पर अगर आप इसके दो ऊपर वाले वैरिएंट को खरीदते हैं तो कीमत में बढ़ोतरी आ जाती हैं।
यह भी पढ़ें:- स्टैंडर्ड डिजाइन और क्लासी फीचर्स के साथ मार्केट में उतरी Bajaj Chetak 35 Series स्कूटर
दूसरा Ather Rizta Z जिसकी भारत में एक्स शोरूम कीमत 1,46,499 रूपए एक्स शोरूम हैं। जिसकी खबरों की माने तो 1 जनवरी 2025 से इस स्कूटर की कीमत में 10 से 15 हजार रूपये की बढ़ोतरी देखने मील सकता हैं। तो अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो अभी ही बुक करा ले नही तो आपको इसके लिए 15,000 रूपये तक का अधिक भुगतान करना होगा।
Bajaj Chetak 3501 vs Ather Rizta Z का बैटरी पैक
इन दोनो लाजवाब इलेक्ट्रिक स्कूटर की अगर आप बैटरी पैक की बात करें तो चेतक में आपको एक बड़ा 3.5 किलो वाट का बैटरी पैक मिलता हैं। जिसको चार्ज करने के लिए इसमें आपको 950 kW का क्विक फास्ट चार्जिंग पोर्ट मिलता हैं। जिसकी वजह से यह स्कूटर आपकी समय को बचाते हुए मात्र 180 मिनट के समय में 0 से 80% तक चार्ज कर देता हैं। जिसके बाद आप आराम से अपनी मंजिल की ओर रवाना हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- 155 सीसी का पावरफुल इंजन और स्टाइलिश डिजाइन के साथ आ रही Yamaha Aerox Alpha स्कूटर
वही रिजता जेड में आपको कम्पनी की ओर से 3.7 किलो वाट का मजबूत और सुरक्षित बैटरी पैक मिलता हैं। जिसके साथ इसमें एक फास्ट चार्जिंग पोर्ट भी ऑफर किया जाता हैं। जिसकी मदद से यह स्कूटर मात्र 6.7 घंटे के समय में 0 से 100% चार्ज हो जाता हैं। जिसके बाद आप इस स्कूटर से 80 किलो मीटर की टॉप स्पीड से अपने सफर की शुरुआत कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- Skoda Kylaq vs Kia Syros आइए जानते हैं फीचर्स और पावर के मामले में कौन जीतता है आपका दिल
Bajaj Chetak 3501 vs Ather Rizta Z की रेंज
जैसा आपने आगे पढ़ ही लिया होगा की इन दोनों में कितना अधीक सुरक्षित और शक्तिशाली बैटरी पैक ऑफर किया जाता हैं। तो आईए अब जानते है इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज चेतक अपनी बैटरी पैक के फूल चार्ज की मदद से 153 किलो मीटर तक का सफर बिना की दिक्कत के पूरा कर सकता हैं यानि चेतक की रेंज 150 किलो मीटर से थोड़ा अधिक हैं।
वही अगर आप Rizta Z की बैटरी पैक को चार्ज के बाद रेंज की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको 159 किलो मीटर की रेंज निकाल कर देता हैं। यानी Rizta Z ईवी स्कूटर चेतक से भी अधिक का रेंज निकाल कर देती हैं।
यह भी पढ़ें:- ग्लास सनरूफ, और ब्लैक डार्क ग्रे कलर के साथ Creta की शामत लेकर आ रही है Kia Syros suv
Bajaj Chetak 3501 vs Ather Rizta Z का स्टाइलिश और एडवांस फीचर्स
भारत की इन दोनों कीमत और स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर की फीचर्स की अगर आप बात करे तो Chetak 3501 में आपको TFT डिजीटल डिस्प्ले मिलता हैं जिसमे फोन कनेक्टिविटी सिस्टम, एप्लीकेशन कंट्रोल सिस्टम, फुल गूगल मैप नेविगेशन, फुल एलईडी लाइट सेटअप, सिंगल स्प्लिट सीट, इमरजेंसी ब्रेक अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स इसमें मिलता हैं।
यह भी पढ़ें:- 3 ABS मोड्स और LCD डिस्प्ले के साथ आई Hero Xpulse 200 4V Pro Dakar Edition
वही Rizta Z में आपको TFT डिजीटल डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल सिस्टम, स्पोर्टी हैंडल बार, सेल्फ स्टार्ट बटन, एलईडी हेड लाइट के साथ एलईडी DRLs, एलईडी बैक लाइट के साथ रेड स्टॉप लाइट, जीपीएस नेविगेशन, हॉर्न बटन जैसे फीचर्स इसमें मिलता हैं जो आपके राइड को आसान बनाने में आपकी सहायता करती हैं।
यह भी पढ़ें:- मात्र 499 का भुगतान कर आज ही अपने घर लेकर आए Yamaha R15 स्पोर्टस बाइक