Tata Punch Facelift: Tata ने अपनी नई शनदार कार Tata Punch Facelift को लाने का ऐलान कर दिया है। इस कार को टाटा 2025 के जुलाई या अगस्त महीने में लॉन्च करेगी। इस कार के टाटा दो वेरिएंट लांच करेगी जिसमें आपको काफ़ी फ्यूचरिस्टिक फीचर्स मिलने वाला हैं।
Tata Punch Facelift का इंजन
इस कार में टाटा के तरफ 1.2 लीटर तीन सिलेंडर Revotren पेट्रोल इंजन को इंस्टाल किया गया हैं। जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स और 5-स्पीड AMT गियर बॉक्स से अटैक किया गया हैं।
Tata Punch Facelift में क्या होगा बदलाव
इस कार में टाटा ने Tata Punch से हट कर Tata Punch EV के तरह बोरो एलीमेट, फ्रंट में बिलकुल नया बंपर जिसमें हेड लाइट अटैक मिलेगा।
Tata Punch Facelift के फीचर्स
इस कार में आपकों 10.25 इंच का स्मार्ट टच स्क्रीन इंफोमेंट सिस्टम के साथ वायर लेस एंड्रॉयड ऑटो चार्जिग और एप्पल कार पले मिलता हैं, इसके अलावा आपकों इसमें सिंगल ग्लास सनरूफ देखने को मिलने वाला हैं।
यह भी पढ़ें:-
131 Km की IDC रेंज के साथ केवल 72,999 रूपये में आई Ola S1 Air स्कूटर
60 Kmpl की माइलेज और धांसू फीचर्स के साथ आई न्यू TVS NTorq 125 XT स्कूटर
अब केवल 2.99 लाख की कीमत पर Tata Punch को बनाए अपना
कम कीमत पर Z650RS से मुक़ाबला करने आई BSA Gold Star 650 बाइक