Tata Punch:अगर आप भी कम बजट पर टाटा जैसी कंपनी की बिल्ड क्वॉलिटी वाली चार पहिया को खरीदना चाहते हैं तो अपके लिए एक खुश खबरी है क्यूंकि Tata ने अपनी चार पहिया कार Tata Punch की कीमत में भारी गिरावट किया है। जिसके कारण से आप एक बाइक की क़ीमत पर इस कार को अपना बना सकते हैं तो आईए जानते हैं की कैसे।
Tata Punch की कीमत और ऑफर
Tata ने अपनी चार पहिया कार Tata Punch के बेस मॉडल Tata Punch Pure MT जिसकी अभी के समय पर एक्स- शोरुम कीमत 5.80 लाख रूपये हैं उनकी कीमत पर गिरावट लाते हुए मात्र 2.99 लाख रूपये Tata ने सुनिश्चित किया हैं। यानी अब आप इस पावरफुल चार पहिया कार को केवल 2.99 लाख रूपये एक्स शोरूम कीमत पर अपने घर लेकर आ सकते हैं।
Tata Punch का जर्बदस्त परफॉमेंस
इस टाटा की चार पहिया कार की परफॉमेंस पर बात करें तो इसकी परफॉमेंस आपको सोच से भी कई अधीक बेहतरीन हैं क्यूंकि इसमें Tata ने दमदार इंजन के साथ बेहतरीन बिल्ड क्वॉलिटी भी दिया है।
Tata Punch के जबर्दस्त फीचर्स
इस कार में Tata ने फूली एडवांस फीचर्स को शामिल किया है जिसमें देखने पर आपको इसमें डिजिटल TFT एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रेयर पार्किंग सेंसर, एक्सीडेंट से बचने के लिए ड्यूल फ्रंट में एयर बैग, टच स्क्रीन इंफोमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कार पले सिस्टम, फूली आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, अच्छे क्वालिटी वाले 6 साउंड स्पीकर देखने को मिलता हैं।
Tata Punch का शनदार इंजन और माइलेज
इस कार को शानदार प्रदर्शन के लिए इसमें 1.2 लीटर तीन सिलेंडर Revotron पेट्रोल इंजन को इंस्टाल किया है जिसके कारण से यह कार 85 Ps का हॉर्स पावर के साथ 113 Nm का टॉर्क बनाती हैं। इस कार को टाटा ने 5 स्पीड MT और 5 स्पीड AMT गियर बॉक्स से जोड़ा गया है। जिनके कारण यह कार आपकों 19 Kmpl का माइलेज निकाल कर देती हैं।
यह भी पढ़ें:-
मात्र 3 लाख की कीमत पर Thar Roxx को लेकर जाए घर, जानें कैसे
कार्बन फाइबर बॉडी के साथ 2 लाख में लॉन्च हुई Yamaha R15M
1.2 लाख की कीमत पर रोला जमाने आई Kawasaki W 175 बाइक
Ford ने दिया Toyota को बड़ा झटका हुए सब हैरान, जानें क्या है मामला