MG Hector Snowstorm Edition: MG Hector Snowstorm Edition:- MG भारत में सबसे बेहतरीन और लग्जरी एसयूवी वो भी कम कीमत पर बनाने के लिए प्रसिद्ध हैं इसी MG कंपनी की कार MG Hector ने पीछले साल मार्केट को हिला कर रख दिया था अब इस साल MG ने फीर से मार्केट में तहलका मचाने अपनी नई एसयूवी MG Hector की Snowstrom Edition को लॉन्च कर दिया है। इस एसयूवी में आपको पहले से अधिक बवाल मचाने वाले फीचर्स के साथ लॉन्च किया है।
MG Hector Snowstorm Edition के लग्जरी फीचर्स
MG की नई एसयूवी MG Hector Snowstorm Edition एक सेवन सीटर लग्जरी एसयूवी होने वाली हैं जिसमें हमें ब्लैक और व्हाइट कलर का ड्यूल टोन इंटिरियर, पैनो ब्लैक रूफ रेल फ्रंट में सराउंडेड हेड लाइट, डार्क ब्लैक अलॉय व्हील्स के साथ रेड कलर का क्लिपर, 14 इंच का टच स्क्रीन इन्फोमेंट सिस्टम, ड्यूल पैन ग्लास पैरानोमिक सनरूफ जैसे फीचर्स को इस एसयूवी में इंस्टाल किया गया हैं।
MG Hector Snowstorm Edition का वैरिएंट
MG Hector Snowstorm Edition मके कंपनी ने पूरे पांच वैरिएंट को लॉन्च किया है: पहला Hector Snowstorm CVT, Hector Snowstorm DSL 6MT, Hector Plus 7 Snowstrom CVT, Hector Plus 7 Snowstrom DSL 6MT और Hector Plus6 Snowstorm DSL 6MT।
MG Hector Snowstorm Edition की कीमत
अगर आप भी MG की लक्जरी एसयूवी को पसंद करते हैं तो अपके लिए एक और खुश खबरी है MG ने अपनी नई एसयूवी MG Hector Snowstorm Edition को इंडिया में सिर्फ 21.52 लाख रूपये एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च कर दिया है।
MG Hector Snowstorm Edition की इंजन
इस MG की नई SUV MG Hector Snowstorm Edition में दो इंजन का ऑप्शन दिया गया हैं: पहला 1.5 लीटर CVT इंजन और दूसरा 2.0 लीटर डीजल MT इंजन।
MG Hector Snowstorm Edition का माइलेज और टॉप स्पीड
MG की यह लाज़वाब एसयूवी MG Hector Snowstorm Edition हमे डीजल इंजन में 19 Kmpl का माइलेज देती हैं और पेट्रोल इंजन पर 13 Kmpl का माइलेज निकालती हैं। और दुसरी ओर इस एसयूवी की टॉप स्पीड 195 किलो मीटर प्रति घंटा का होने वाला है।
यह भी पढ़ें:-
BSA Gold Star 650 बाइक का बाजा बजाने आई Super Meteor 650
नई Toyota Fortuner की फीचर्स और पावर देख टाटा भी जाए शर्मा
489 Km की रेंज, लग्जरी फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Tata Nexon EV