MG Windsor EV: MG ने इस दुर्गा पूजा के शुभ मुहूर्त पर इंडिया में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार MG Windsor EV को लॉन्च कर दिया है। इस कार को MG ने फुली अल्ट्रा लग्जरी फीचर्स से लैस और पावर में सबसे दमदार बना कर लॉन्च किया है।
MG Windsor EV की कीमत
सबसे पहले इस ईवी कार की कीमत की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार को MG ने मात्र 9.99 लाख रूपये एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। जो इसके फीचर्स और पावर को देखते हुए ज्यादा नहीं लगाता है।
MG Windsor EV के अल्ट्रा लग्जरी फीचर्स
हम इस ईवी कार को अल्ट्रा लग्जरी फीचर्स से लैस इसी लिए बात रहे हैं क्यूंकि कंपनी ने इसमें फुल डिजिटल 8.8 इंच का LCD क्लस्टर, 15.6 इंच का ग्रांड व्यू इन्फोमनेंट सिस्टम के साथ एप्पल ब्रांड का कार प्ले सिस्टम, इन्फिनिटी ग्लास रूफ, डैश बोर्ड पर 256 प्रिमियम कलर एंबिएंट लाइट, फर्स्ट रॉ में दोनो सीट्स वेंटीलेटेड, 6 तरह से एडजस्टैबल होने वाले सीट्स, जैसे फीचर्स को इस ईवी कार में शामिल किया गया हैं।
MG Windsor EV का कलर ऑप्शन
इस इलैक्ट्रिक कार में भी MG कंपनी ने कुल चार नॉर्मल प्रीमियम कलर ऑप्शन को जोड़ा हैं: Green, Black, White, Beige
MG Windsor EV का बैटरी पैक
इस शनदार ईवी कार MG Windsor EV में 38 किलो वाट का बैटरी पैक मिलता हैं जिसकी वजह से यह कार 136 Bhp का हॉर्स पावर और 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करती हैं। यह कार अपनी बैटरी की हेल्प से 332 किलो मीटर का रेंज निकालती हैं।
MG Windsor EV का डिमेंशन
MG की इस इलेक्ट्रिक कार MG Windsor EV का डिमेंशन की अगर हम बात करें तो इसमें आपकों 186 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, 1667 mm का उंचाई, 4295 mm का लंबाई, 2700 mm का व्हील बेस, 604 लीटर का बूट स्पेस 1672 किलो ग्राम का KERB वजन देखने मिलता हैं।
MG Windsor EV के वैरिएंट
MG की इलेक्ट्रिक कार MG Windsor EV के कंपनी ने तीन वैरिएंट को लॉन्च किया है पहला Excite दूसरा Exclusive और तीसरा Essence
यह भी पढ़ें:-
लग्जरी फीचर्स के साथ मार्केट में आई MG Hector Snowstorm Edition
नई Toyota Fortuner की फीचर्स और पावर देख टाटा भी जाए शर्मा
BSA Gold Star 650 बाइक का बाजा बजाने आई Super Meteor 650
XUV 3XO की खटिया खड़ी करने आई Tata Nexon CNG कार
489 Km की रेंज, लग्जरी फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Tata Nexon EV