Tata Nexon EV: Tata ने Tata Nexon CNG के बाद अब Tata Nexon EV की बैटरी पैक 45 kWh को शामिल करते हुए नई Nexon EV को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस कार में भी आपको धांसू फीचर्स के साथ पहले से काफी ज्यादा रेंज मिलने वाली हैं।
Tata Nexon EV का बैटरी पैक
Tata की इस नई Tata Nexon EV में 45 kWh का बैटरी पैक मिलता हैं जिसे 0 से 100% चार्ज करने पर 56 मिनट का समय लगाता है और यह कार एक फुल चार्ज हो पर 489 किलो मीटर का रेंज निकालती हैं।
Tata Nexon EV के वैरिएंट
Tata की नई Tata Nexon EV कार के मार्केट में कुल चार वैरिएंट को लॉन्च किया गया हैं: Creative 45, Fearless 45, Empowered 45, Empowered+45 ।
Tata Nexon EV की कीमत
Tata की नई बैटरी के साथ लॉन्च हुई Nexon EV की कीमत अगर हम बात करें तो बेस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रूपये से शुरू होकर टॉप मॉडल की कीमत 16.99 लाख रूपये एक्स-शोरूम तक जाती हैं।
Tata Nexon EV के लग्जरी फीचर्स
Tata की नई लॉन्च जर्बदस्त कार Tata Nexon EV में टाटा ने लग्जरी फीचर्स को शामिल करते हुए इसमें ग्लास का पैरानॉमिक सनरूफ, 26.03 cm का सिनेमेटिक इन्फोमेंट सिस्टम, 26.03 cm का डिजिटल कॉकपिट, HD कैमरा वाला बैक पार्किंग कैमेरा सेंसर, रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटो हेड लैंप, कनेक्टिंग टेल लाइट्स, क्रूज कंट्रोल, फूली लैदर सीट और फ्रंट रॉ में ड्राईवर और पैसेंजर सीट वेंटीलेटेड, JBL कंपनी का 4×4 साउंड स्पीकर, इलेक्ट्रिक ORVM सिस्टम, 6.6 किलो वाट का ऑन बोर्ड चार्जर, तीन प्रकार के वॉइस असिस्टेंट जिनमें Siri, Google Assistant और Hey Tata शामिल हैं।
Tata Nexon EV की रेंज
Tata की यह नई ईवी कार Tata Nexon EV की बैटरी को एक बार 0% से 100% करने पर यह 489 किलो मीटर का खुश कर देने वाली रेंज निकालती हैं।
Tata ने Tata Nexon EV में एक नया कलर कॉम्बिनेशन को शामिल किया है जिसमे हमे एक्स्ट्रियर में डार्क ब्लैक रंग और इंटिरियर में डार्क ब्लैक और हॉट रेड कलर का कॉम्बिनेशन देखने मिलता हैं यह कलर ऑप्शन कंपनी ने सिर्फ टॉप मॉडल में ही उपलब्ध किया है।
यह भी पढ़ें:-
50 रूपये के खर्च पर Revolt RV1 ईवी बाइक देती हैं 50 किलो मीटर का रेंज, जानें डिटेल
बल्ले- बल्ले करने आई Yamaha RayZR 125 fi Hybrid
85,999 रूपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च हुई न्यू TVS Ntorq Racer XP
गोली की रफ़्तार से बिक रही हैं Toyota की Toyota Innova Hycross SUV
Mahindra XUV 700 का मार्केट डाउन करने आई Hyundai Alcazar Facelift कार