Toyota Fortuner: Toyota इंडिया की सबसे बड़ी कार एक्सपोर्ट करवाने वाली कंपनी मे से एक हैं Toyota ने हाल ही में अपनी नई एसयूवी Toyota Fortuner Lagender के फीचर्स और पावर में बड़े बदलाव करते हुए लॉन्च किया है। जिसे भारत के बड़े Youtuber में से एक Elevish Yadav ने भी खरीद हैं। तो आज हम इस आर्टिकल के जरिया वही जानेंगे की क्या-क्या खास है इस एसयूवी में जो Elvish Yadav ने इसे खरीदा है।
Toyota Fortuner के नए फीचर्स
Toyota की 2024 में लॉन्च हुई Toyota Fortuner में कंपनी ने TFT डिजीटल डिस्प्ले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्ट इंफोमेंट सिस्टम के साथ कार कनेक्टिंग टेक्नोलॉजी पर एप्पल कार पले सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, के साथ ऑटो कूलर, इलेक्ट्रिक ड्राइविंग कंट्रोल, ड्राईवर और फ्रंट पैसेंजर सीट वेंटीलेटेड, वायर लेस चार्जिंग पोर्ट, पावर हैंड फ्री टेल गेट जैसे फीचर्स को शामिल किया गया हैं।
Toyota Fortuner की कीमत
Elvish Yadav ने जिस Toyota Fortuner Legender एसयूवी को खरीदा है उसकी बेस मॉडल एक्स-शोरूम क़ीमत 33.40 लाख रूपये से शूरू टॉप मॉडल की कीमत 35.02 लाख रूपये एक्स-शोरूम कीमत पड़ती हैं।
Toyota Fortuner का इंजन पावर
इस Toyota की भौकाल मचाने वाली एसयूवी Toyota Fortuner Lagender में हमें दो पावर फुल इंजन का ऑप्शन मिलता हैं: पहला 2.7 लीटर पैट्रोल इंजन जो 166 Ps का हॉर्स पावर के साथ 245 Nm का टॉर्क पैदा करती हैं वहीं दूसरी 2.8 लीटर टर्बो डीजल इंजन जो 204 Ps का हॉर्स पावर और 500 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती हैं।
Toyota Fortuner Legender की खूबियां
Toyota की बवाल एसयूवी Toyota Fortuner Legender में कंपनी ने 296 लीटर का बूट स्पेस, 2745 mm का व्हील बेस, 4795 mm का लंबाई, 1855 mm का चौड़ाई, 1835 mm का चौड़ाई, 220 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस 2735 किलो ग्राम का ग्रास वजन देखने मिलता हैं।
Toyota Fortuner Legender का कलर ऑप्शन
Toyota की नई 2024 वाली Toyota Fortuner Legender में कंपनी ने सात कलर ऑप्शन को शामिल किया है: सिल्वर मैटेलिक, सुपर व्हाइट यही कलर Elvish Yadav के पास हैं, फैंटम ब्राउन, स्पार्कलिंग ब्लैक, अवंत गार्ड ब्रॉन्ज, प्लेटिनम व्हाइट ।
यह भी पढ़ें:-
- 200 से अधिक की टॉप स्पीड के साथ सस्ते कीमत पर आई न्यू 2025 मॉडल Yamaha YZF R1 बाइक
- 1.69 लाख रुपए की कीमत पर भारतीय बाजार में दस्तक दे चुकी हैं Keeway K300 SF बाइक
- मात्र 10 हजार 950 रुपए की कीमत पर 2025 Honda Activa को लाएं अपने घर, देती हैं 60 केएम का माइलेज
- Fortuner की कीमत पर भारत में लॉन्च हुई BYD Sealion 7 इवी कार, सिंगल चार्ज में देती हैं 567 केएम का रेंज
- मात्र 14,000 की कीमत पर अपने घर लाएं Hero Xtreme 125 बाइक, एक लीटर में देती हैं 66 केएम तक का माइलेज