Super Meteor 650: हो जाइए खुश क्यूंकि मार्केट में एक और नई बाइक ने दस्तक दे दी है इस बाइक का नाम Super Meteor 650 हैं जो इंडिया में न्यूली लॉन्च बाइक BSA Gold Star 650 बाइक को टक्कर देगी। इस का लुक फुली डैशिंग और स्पोर्टी दिया गया हैं।इसकी कीमत भी काफी कम है और फीचर्स की तो कहना ही नहीं तो आइए दोस्तो जाने इसके सभी डिटेल।
Super Meteor 650 का इंजन पावर
Super Meteor 650 में हमें एयर ऑयल कोल्ड 648 cc ट्विन सिलेंडर पैट्रोल इंजन को शामिल किया गया हैं जिसके कारण से यह Super Meteor 650 बाइक 47 Bhp का हॉर्स पावर के साथ 52.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती हैं।
Super Meteor 650 का फीचर्स
Super Meteor 650 बाइक में फुली एडवांस और गजब के फीचर्स को शामिल किया गया हैं जिनमें हमे एनालॉग डिजिटल क्लस्टर, एलईडी ऑटो हैड लैंप्स, 15.7 लीटर का फ्यूल टैंक, मल्टीपल वेट क्लच सिस्टम, USB फोन चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स को शामिल किया गया हैं।
Super Meteor 650 का कलर ऑप्शन
Super Meteor 650 बाइक को इंडिया में सात प्रीमियम कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है: सेलेस्टेल ब्लू, एस्ट्रल ब्लू, एस्ट्राल ब्लैक, इंटरस्टीलर ग्रीन, इंटरस्टीलर ग्रे, एस्ट्रल ग्रीन, इंटरस्टीलर रेड।
Super Meteor 650 का माइलेज
Super Meteor 650 बाइक हमे एक लीटर पेट्रोल में 25 Kmpl का माइलेज निकाल कर देती हैं। जो एक स्पोर्ट्स बाइक होने पर काफी ज्यादा हैं।
यह भी पढ़ें:-
489 Km की रेंज, लग्जरी फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Tata Nexon EV
नई Toyota Fortuner की फीचर्स और पावर देख टाटा भी जाए शर्मा
XUV 3XO की खटिया खड़ी करने आई Tata Nexon CNG कार
बल्ले- बल्ले करने आई Yamaha RayZR 125 fi Hybrid
50 रूपये के खर्च पर Revolt RV1 ईवी बाइक देती हैं 50 किलो मीटर का रेंज, जानें डिटेल