Honda Activa 6G: भारतीय बाजार में हौंडा का एक्टिवा स्कूटर को काफी लोकप्रियता प्राप्त हुई है, लोग होंडा की एक्टिवा स्कूटर को काफी पसंद करते है। ऐसे में Honda ने पेश किया है Honda Activa 6G, जिसमे आपको शानदार फीचर्स और स्टाइलिश डिज़ाइन देखने को मिलने वाला है। आपको बता दे की आप इस 6G स्कूटर को मात्र 9,999 हजार रूपये लगाकर इसे अपना बना सकते है। तो आइये जानते है इस स्कूटर में आपको क्या फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Honda Activa 6G का विश्लेषण
डिटेल्स | Honda Activa 6G का विवरण |
---|---|
मॉडल नाम | Honda Activa 6G |
कीमत | ₹9,999 डाउन पेमेंट के साथ |
EMI प्लान | ₹1,999 प्रति माह |
ड्यूरेशन | 2 साल |
ब्याज दर | 12% |
इंजन | 109.51cc, 4 स्ट्रोक फैन कूल्ड, सिंगल सिलेंडर, 7.84 PS पावर, 8.90 NM टॉर्क, 5-स्पीड गियरबॉक्स |
माइलेज | 50 Kmpl |
ईंधन क्षमता | 5.13 लीटर |
फीचर्स | LED हेडलाइट्स, कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, BT कनेक्टिविटी, स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, ट्रिपमीटर, ओडोमीटर |
सस्पेंसन | फ्रंट: टेलिस्कोपिक, रियर: 3 स्टेप एडजस्टेबल स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक सस्पेंशन |
व्हील और टायर | अलॉय व्हील, ट्यूबलेस टाय |
Honda Activa 6G के शानदार फीचर्स
Honda Activa 6G के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको कई शानदार फीचर्स मिलने वाले है, जिसमे आपको BT कनेक्टिविटी, स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, ट्रिपमीटर, ओडोमीटर, LED हेडलाइट्स, टेल लाइट्स और टर्न सिग्नल लैंप्स में बल्ब जैसे आधुनिक फीचर्स देखने को मिलने वाले है।
Honda Activa 6G के इंजन और माइलेज
Honda Activa 6G में आपको 109.51 cc का 4 स्ट्रोक फैन कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिल जाएगा, जो 7.84 PS की पावर और 8.90 NM का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस स्कूटर में आपको मैक्सिमम 5.13 लीटर का फ्यूल टैंक मिल जाएगा। वही इस स्कूटर की माइलेज की बात करे तो इसमें आपको 50 किमी प्रति लीटर का माइलेज भी देखने को मिल जाता है।
Honda Activa 6G सस्पेंशन
Honda Activa 6G स्कूटर के सस्पेंशन की बात करें तो इस एक्टिवा 6जी स्कूटर में आपको फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में 3 स्टेप एडजस्टेबल स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक सस्पेंशन देखने को मिलता है। इस एक्टिवा 6जी स्कूटर के साथ ही यह 6जी स्कूटरअलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर के साथ आता है।
Honda Activa 6G EMI प्लान
Honda Activa 6G स्कूटर को अपना बनाने के लिए आपको मात्र 9,999 रुपए की डाउन पेमेंट करने होंगे, उसके बाद आपको 1,999 रुपए की प्रत्येक महीने की ईएमआई प्लान के साथ फाइनेंस की जाएगी। यह आपको 2 साल के ड्यूरेशन के लिए 12% की ब्याज दर से दी जाएगी।