MG Comet EV: अगर आप एक मोटर साइकिल लवर और और इस नए साल में अपने लिए एक कार खरीदने का सोच रहे है जिसको जब चलाए तो आपको कार और बाइक में अधिक अंतर ना लगे तो आपके लिए MG Comet EV सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं। जिसमे बाइक के अलग सिर्फ इसकी बॉडी है बाकी इसका इंटीरियर साइज सभी एक मोटर साइकिल कितना बड़ा ही देखने मिलता है इसमें भी सिर्फ दो ही जन की बैठने की सुवधा जैसे एक मोटर साइकिल में दी जाती हैं। तो आईए आगे जानते हैं इसके सभी एडवांस फीचर्स के बारे में।
MG Comet EV की कीमत
अगर आपको एक पर्सनल कार खरीदने का मन है जिसमे आप और आपकी जीवन साथी ही सिर्फ बैठ कर शहर के गली मोहल्ले में घूमे तो आपके लिए MG Comet EV एक मात्र ऑप्शन हैं। जिसकी कीमत भारतीय मार्केट में एक्स शोरूम 7.89 लाख रूपये हैं। लेकिन आप इसपर एक बंपर डिस्काउंट भी ले सकते हैं उसके लिए दिए गए लिंक पर जाकर सभी जानकारी हासिल करें।
यह भी पढ़ें:- 102 किलोमीटर की रेंज के साथ आने वाली Honda Activa E को खरीदे सस्ते कीमत पर
MG Comet EV का फ्यूचरिस्टिक फीचर्स
बात इसकी फीचर्स की करे तो इसमें आपको फुल स्पेस ग्रे इंटीरियर में 26.4 इंच के डिजीटल कलस्टर के साथ LCD डिजीटल स्क्रीन, पावर एडजस्टेबल ORVM, वायर लेस एंड्रॉयड ऑटो एप्पल कार पले सिस्टम, i स्मार्ट के साथ 55 प्लस कनेक्टिविटी फीचर्स, स्मार्ट स्टार्ट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा सेंसर, डिजीटल चाभी के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम जैसे फीचर्स इसमें शामिल किया गया हैं। जिससे आपको यह कार वो सभी सुविधा पहुंचता जो आपको सफर के दौरान चाहिए होती है।
यह भी पढ़ें:- सस्ती कीमत पर 456 Km की रेंज के साथ आने वाली Mahindra XUV 400 को लाएं अपने घर
MG Comet EV का बैटरी पैक और रेंज
इस एमजी की मिनी इलेक्ट्रिक कार में 17.3 kW का एक शक्तिशाली बैटरी पैक ऑफर किया जाता हैं। जिसकी सहायता से यह कार आपको एक अच्छी परफॉमेंस निकाल कर देती हैं। इसके अलावे इस बैटरी पैक की मदद से यह कार 270 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती हैं। जो इसके आकार के अनुसार काफी दमदार हैं।
यह भी पढ़ें:- 24,999 की कीमत पर आज ही KTM Duke 250 को लाएं घर
MG Comet EV का शानदार डिजाइन
इस इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन की ओर नजर मारे तो इसमें आपको आगे में चार कोण साइज का एलईडी कनक्टिव हेड लाइट के साथ एलईडी DRLs, एक फ्यूचरिस्टिक बंपर, बैक में कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट के साथ प्रोजेक्टर स्टॉप लाइट मिलता हैं। आकर्षित एलॉय व्हील भी देखने मिलता है।
यह भी पढ़ें:- 2.70 लाख की स्पोर्ट्स बाइक TVS Apache RR 310 को मात्र 51 हजार में लेकर आएं घर, जाने डीटेल