Mahindra XUV 400: अगर आप इस नए साल 2025 में अपने घर में इलेक्ट्रिक कार को लाना चाहते हैं तो आपके लिए यह एक परफेक्ट मौका हैं। अभी सभी कार की कीमत अपने करम पर है लेकिन अगर आप कार 2025 में खरीदते है तो कीमत बढ़ भी सकती हैं। आपके लिए Mahindra XUV 400 एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। इस एक्सयूवी में आपको वो सभी जरूरी सुविधाएं मिलती है जो एक कार चालक को। तो आईए आज जानते हैं इस एक्सयूवी के सभी पुर्जे को डीटेल में।
Mahindra XUV 400 का सुरक्षित बैटरी पैक
बात इसकी सुरक्षित बैटरी पैक की करे तो इसमें आपको 39.4 किलो वाट का बैटरी पैक ऑफर किया जाता हैं। जिसकी वजह से यह ईवी एक्सयुवी आपको 150 Ps का हॉर्स पावर और 310 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता हैं। इसके अलावा यह बैटरी पैक आपको 456 Km की रेंज निकाल कर देता हैं। इसमें कंपनी ने AC 7.5 kW का चार्जिंग पोर्ट मिलता हैं जिसकी वजह से यह एसयूवी 6.5 घंटे के समय में 0 से 100 प्रतिशत चार्ज हो जाती हैं।
यह भी पढ़ें:- 24,999 की कीमत पर आज ही KTM Duke 250 को लाएं घर
Mahindra XUV 400 की कीमत
अगर आप अपने लिए एक फ्यूचरिस्टिक और सुरक्षित इलेक्ट्रिक एक्सयूवी खरीदना चाहते है जिसमे कमाल के फीचर्स, पावर फुल बैटरी पैक शनदार रेंज मिले तो आपके लिए Mahindra XUV 400 एक परफेक्ट ऑप्शन है जिसकी कीमत भारतीय बाजार में एक्स शोरूम 15.49 लाख रूपये सुनिश्चित की गई हैं। लेकिन अगर आपको इस एक्सयूवी पर डिस्काउंट लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में जानकर सभी जानकारी को इक्कठा करें।
यह भी पढ़ें:- 2.70 लाख की स्पोर्ट्स बाइक TVS Apache RR 310 को मात्र 51 हजार में लेकर आएं घर, जाने डीटेल
Mahindra XUV 400 का डिमेंशन
इसकी डिमेंशन की नजर दौड़ाएं तो इसमें आपको 2600 MM का व्हील बेस, 4200 MM का लेंथ, 1821 MM का विड्थ, 200 MM का ग्राउंड क्लीयरेंस, 1634 MM का हाइट, 378 लीटर का बूट स्पेस, 1578 किलो ग्राम का KERB वजन मिलता हैं। जिससे यह एसयूवी एक परफॉमेंस निकालने में सभी दिक्कतों को दूर करती हैं।
यह भी पढ़ें:- आकर्षित डिजाइन और नए एडवांस फीचर्स के साथ आई न्यू Honda SP 125 बाइक
Mahindra XUV 400 का फ्यूचरिस्टिक सुविधाएं
महिंद्रा की इस एक्सयूवी में भी 9e और BE 6 के जैसा फुल एडवांस फीचर्स को शामिल किया गया हैं। जिसमे डिजिटल ड्राईवर स्क्रीन, 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एलेक्स वॉइस असिस्टेंट, वायर लेस एंड्रॉयड ऑटो एप्पल कार पले सिस्टम, ड्यूल जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायर लेस चार्जिंग पोर्ट, USB सी पोर्ट चार्जर, रेयर एसी वेंट, क्रूज कंट्रोल, सिंगल ग्लास सनरूफ, पुस स्टार्ट बटन, ट्रेक्शन कन्ट्रोल, ऑटो डिमिंग IRVM, रेयर पार्किंग कैमरा सेंसर, ऑटो रेन सेंसर वाइपर जैसे एडवांस फीचर्स इस एक्सयूवी में शामिल किया गया हैं।
यह भी पढ़ें:- 3528 रुपए का मंथली ईएमआई पर अपनी पसंदीदा बाइक KTM Duke 200 को लाए घर