India’s most affordable car: भारत में अभी सभी लोगो की एक अपनी पर्सनल कार रखने की तलब लगी हुई है। जिससे वो जब चाहे जहा चाहे अपनी मर्जी से जा सकते हैं पर उनको समझ में नहीं आ रहा की उनको कम कीमत पर कौन सी कार लेनी चाहिए जो उनके पॉकेट और कमाई दोनो का ध्यान रखे। तो आज हम आपके लिए ऐसी ही कुछ कार की जानकारी लेकर आए हैं जो आपके बजट में आ जाएंगे और आपको संतुष्टि हो जाए उतने फीचर्स भी लेकर आएंगे तो आइए सफर की करते हैं शुरुआत।
Honda Amaze
सस्ती दाम पर लग्जरी कार की सूची में आपको पहला नाम होंडा की नई लॉन्च कार Amaze हैं। जिसकी कीमत भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत एक्स शोरूम 7.99 लाख रूपये सुनिश्चित की गई हैं। जिसमें आपको 1.2 लीटर पैट्रोल इंजन ऑफर किया जाता हैं।
जो इस कार को 88.5 Bhp का हॉर्स पावर और 110 Nm का टॉर्क पैदा करने में मदद करता हैं। इसके अलावा यह कार आपको एक लीटर ईंधन में 20 किलो मीटर तक का माइलेज निकाल कर देती हैं। इसके अलावा इसमें आपको लेवल 2 का ADAS सिस्टम, 8 इंच का फ्लोटिंग इन्फोमेंट सिस्टम, रेयर एडजस्टेबल सीट के साथ रेयर एसी वेंट जैसे सुविधाएं भी इस कार देखने मिलता हैं।
यह भी पढ़ें:- Bajaj Chetak 3501 vs Ather Rizta Z: जाने कौन है आपके लिए बेस्ट और किफायती !
Maruti Suzuki Dzire
सस्ती दाम पर लग्जरी कार की सूची में दूसरा नाम मारुति सुजुकी की भारत में पहली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली चार पहिया न्यू जेनरेशन वाली Dzire हैं। जो भारतीय बाजार में आपको एक्स शोरूम 6.79 लाख रूपये से शूरू हो जाती हैं। जिसकी अगर आप टॉप मॉडल को खरीदते हैं तो कीमत 10.64 लाख रूपये तक पहुंच जाता हैं। इस कीमत में आपको इस कार में 1.2 लीटर तीन सिलेंडर पैट्रोल इंजन मिलता है। जो इसको 82 Bhp का हॉर्स पावर और 117 Nm तक का टॉर्क पैदा करने में सक्षम बनाता हैं।
इसके अलावा यह कार आपको एक लीटर पेट्रोल में 25 किलो मीटर तक का माइलेज निकाल कर देती हैं। इसके अलावा इस कार में आपको 9 इंच का टच स्क्रीन के साथ एंड्रॉयड ऑटो एप्पल कार पले के साथ इंफोमेंट सिस्टम, सिंगल ग्लास सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा व्यू, रेयर एसी वेंट, ABS के साथ EBD जैसे फीचर्स इसमें आपको देखने मिलता है। इन सब के अलावा यह कार आपको CNG में भी उपलब्ध मिलता हैं।
यह भी पढ़ें:- अब बजेगा Made In India का डंका Land Rover ने अपनी पहली Range Rover Sport को किया लॉन्च
Skoda Kylaq
सस्ती दाम पर लग्जरी कार की लिस्ट में आपको तीसरा नाम स्कोडा की सबसे सस्ती एसयूवी Kylaq हैं। जो आपको भारतीय बाजार में एक्स शोरूम 7.89 लाख रूपये में आती हैं। मगर इसके टॉप मॉडल की कीमत 14.40 लाख रूपये तक आती हैं। इस कीमत में आपको इसमें 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता हैं जिसके साथ इसमें 6 MT और 6 AT गियर बॉक्स मिलता हैं।
जिसकी मदद से यह कार 114 Bhp का पावर और 178 Nm का टॉर्क पैदा करती हैं। इसके अलावा इसमें 10 इंच का इन्फोमेंट सिस्टम, 8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायर लेस एंड्रॉयड ऑटो एप्पल कार पले सिस्टम, सिंगल सनरूफ, फ्रंट पैसेंजर और ड्राइवर सीट वेंटीलेटेड, वायर लेस चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स भी इसमें शामिल किया गया हैं।
यह भी पढ़ें:- स्टैंडर्ड डिजाइन और क्लासी फीचर्स के साथ मार्केट में उतरी Bajaj Chetak 35 Series स्कूटर
Maruti Suzuki Swift
सस्ती दाम पर लग्जरी कार की लिस्ट में आपको चौथा नाम मारुति सुजुकी की सबसे अधीक बिकने वाली कार Swift है। जो आपको भारतीय बाजार में एक्स शोरूम 5.80 लाख के करीब से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 9 लाख रूपये एक्स शोरूम पर जाकर रुकती हैं। वही इस कीमत पर इस कार में आपको 1.2 लीटर पैट्रोल इंजन मिलता हैं।
जिसकी वजह से यह कार 89 Ps का पावर और 113 Nm का टॉर्क पैदा करता हैं। जिसके कारण से यह कार आपको एक लीटर पेट्रोल में 25 Km तक का माइलेज निकाल कर देती हैं। इसके अलावा इसमें आपको मल्टी कलर एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ स्मार्ट स्टूडियो इन्फोमेंट सिस्टम मिलता है । जिसमे एंड्रॉयड ऑटो एप्पल कार पले भी सपोर्ट करता हैं, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल एलईडी प्रोजेक्टर हेड लैंप्स, के साथ एलईडी DRLs जैसे सुविधाएं इसमें आपको मिलती हैं।
यह भी पढ़ें:- Skoda Kylaq vs Kia Syros आइए जानते हैं फीचर्स और पावर के मामले में कौन जीतता है आपका दिल
Tata Curvv
यह कार आपको इस सूची में पांचवे स्थान पर देखने मिलता है। इसके साथ ही यह इस लिस्ट की सबसे लग्जरी सेगमेंट में सुमार हैं। जिसकी इंडियन मार्केट में स्टार्टिंग कीमत एक्स शोरूम 9.99 लाख रूपये हैं। पर उसका अगर आप टॉप मॉडल को देखते हैं तो कीमत 19 लाख रूपये तक को छू देता हैं। वही इस कीमत पर आपको इस कार में 1.2 लीटर TGDi पेट्रोल इंजन मिलता हैं।
यह भी पढ़ें:- 155 सीसी का पावरफुल इंजन और स्टाइलिश डिजाइन के साथ आ रही Yamaha Aerox Alpha स्कूटर
जो आपको 125 Bhp का पावर और 225 Nm का टॉर्क निकाल कर देती हैं। इसके अलावा इसमें आपको दो टर्बो इंजन का ऑप्शन और मिलता हैं। उसकी जानकारी इसपर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा इस कार में आपकों लेवल 2 ADAS सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, 12.3 इंच का इंफोमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ नेविगेशन, वायर लेस चार्जिंग पोर्ट, पैरानोमिक सनरूफ के साथ मूड लाइटिंग सेटअप, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्ड जैसे आधुनिक फीचर्स इसमें आपको ऑफर किया जाता हैं।
अब आप बताइए इनमे से कौन है आपके अनुसार सबसे बेस्ट कीमत और फीचर्स दोनो तरफ से।
यह भी पढ़ें:- 1,099 cc के पावरफुल इंजन के साथ मार्केट में आई Kawasaki Ninja 1100 SX स्पोर्टस बाइक