Citroen C3 Aircross AT: हालही में भारत में आयी नई कार कंपनी Citroen ने बहुत जल्द अपनी पकड़ भारत में बना ली है, और हर महीने नई-नई गाड़ियां लॉन्च कारण्टी जा रही है। Citroen कंपनी ने अपनी कुछ महीनो पहले ही अपनी Citroen C3 Aircross को लॉन्च किया था, और इस कार को भारत में लोगों द्वारा बहुत पसंद किया गया।
Citroen C3 Aircross के लॉन्च के बाद कस्टमर्स को एक चीज की कमी लगी की गाडी में मैन्युअल गियरबॉक्स तो मिलता था लेकिन आटोमेटिक का कोई ऑप्शन नहीं था। इस कमी को देखते हुवे कंपनी ने आटोमेटिक लवर्स के लिए अपनी Citroen C3 Aircross AT को लॉन्च कर दिया है।
Citroen C3 Aircross AT की कीमत
कंपनी ने Citroen C3 Aircross AT को 3 अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया है, प्लस, मैक्स और मैक्स (5+2 सीट)। हर वेरिएंट में आपको अलग-अलग फीचर्स देखने को मिल जायेंगे इसलिए हर वेरिएंट की कीमत भी अलग-अलग ही है।
अगर कीमत की बात करें तो इसके AT वेरिएंट की कीमत 12.85 लाख रुपये, मैक्स 5-सीटर AT वेरिएंट की कीमत 13.50 लाख रुपये और मैक्स 7-सीटर AT वेरिएंट की कीमत 13.85 लाख रुपये रखी गई है।
Citroen C3 Aircross AT की बुकिंग
कंपनी ने अपनी Citroen C3 Aircross AT की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है, आप इस कार को Citroen के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा के खुद से या नजदीकी शोरूम में जा के भी इस कार को बुक कर सकते है। इस कार को बुक करने के लिए आपसे बुकिंग के नाम पे 25 हज़ार रुपए लिए जाते है, जो की डिलीवरी के समेत गाडी की कीमत में से घटा दिया जाता है।
Read Also:- 2024 Hyundai Creta N Line की तस्वीरें आयी सामने, जाने कीमत और लॉन्च की तारीख
Citroen C3 Aircross AT का इंजन
Citroen C3 Aircross AT के ऑटोमैटिक वेरिएंट में आपको 1.2L, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है। जो की 109bhp का अधिकतम पावर और 205Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है। Citroen कंपनी ने इसमें 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला गियरबॉक्स दिया है।
Citroen C3 Aircross AT के फीचर्स
Citroen C3 Aircross AT के फीचर्स की बात की जाये तो इस कार में आपको पहले से आने वाले Citroen C3 Aircross की सारी फीचर्स दिए गए है। जैसे:- शार्क फिन एंटीना, फ्रंट फॉग लैंप, रियरव्यू कैमरा, वॉशर के साथ रियर वाइपर, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 17-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील और दो ट्वीटर के साथ 4 स्पीकर इत्यादि।
Read Also:- आ रही है Maruti की Grand Vitara 7 Seater, XUV और Innova को देगी कड़ी टक्कर