Suzuki GSX 8R: भारतीय बाजार में Suzuki भी नई धांसू स्पोर्टी बाइक Suzuki GSX 8R को लॉंच करने जा रही है। कंपनी ने इस बाइक को मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो में पेश किया था, इस बाइक का लुक काफी अट्रैक्टिव देखने को मिलेगा साथ ही इस बाइक में आपको दमदार इंजन देखने को मिल जाएंगे।
Suzuki GSX 8R के दमदार इंजन
Suzuki GSX 8R को एक दमदार इंजन के साथ मार्केट में लॉन्च किया जा रहा है जिसमे आपको 776cc का लिक्विड-कूल्ड DOHC ट्विन-सिलेंडर इंजन देखने को मिल जाएगी जो 8,500rpm पर 82bhp और 6,800rpm पर 78Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ये इंजन 6 स्पीड गियर बॉक्स से कनेक्ट रहेंगा। साथ ही ये बाइक रेसिंग के लिए काफी बेहतर साबित की जा रही है।
Suzuki GSX 8R के फीचर्स
वही Suzuki GSX 8R बाइक में आपको बहुत से आधुनिक और नए फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। इस बाइक में आपको इंजन कूलिंग सिस्टम, ABS ब्रैकिंग सिस्टम, राइडिंग मोड, चार्जिंग पॉइंट जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। इन दमदार फीचर्स से ये बाइक की तगड़ी बिक्री भी हो सकती है।
Suzuki GSX 8R की कीमत
Suzuki GSX 8R की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत के बारे में कंपनी के तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं दी गयी है। इस बाइक की रेंज की बात करे तो इसके बारे में भी कंपनी कुछ सही जानकारी नहीं दी है। इस बाइक का सीधा मुकाबला Yamaha R7 से होता नजर आ रहा है।
- BYD का बाजा बजाने Hyundai लेकर आई अपनी Creta EV एसयूवी
- Revolt की खटिया खड़ी करने 140 Km की रेंज के साथ पेश हुई Oben Rorr EZ ईवी बाइक
- Top Facelift 2024: जानिए किस में है सबसे एडवांस फीचर्स और पावर
- मात्र 19 हजार की कीमत पर अपने घर लेकर जाएं Harley Davidson X440 बाइक, जानें डिटेल
- Top 5 CNG Car: जाने किसके है पावर के साथ अधिक माइलेज, डिटेल इनफॉर्मेशन