LML Star:- इंडियन मार्केट में आज कल इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती डिमांड को देख LML Star करने वाली है बहुत जल्द मार्केट में एंट्री। जो की हॉल ही में लॉन्च हुए एक्टिवा ईवी को कड़ी टक्कर देने वाली है। जो की बहुत कम समय में पुरे मार्केट पर भी कब्जा करेगी है।
LML Star की फीचर्स
बजट फ्रेंडली वाली स्कूटर होने के बावजूद कंपनी ने इस स्कूटर में बहुत से एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल किया है। जिसके लिए इसमें एम्बिएंट लाइटिंग, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, डिजिटल स्क्रीन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, वायरलेस चार्जर, गाइड-मी होम लैंप के साथ ऑटोमैटिक हेडलाइट जैसे फीचर्स को लगाया गया है। जो की इस स्कूटर की शोभा को और भी बढ़ाता है।
LML Star की बैटरी पावर
इस स्कूटर की लाजवाब पावर के लिए इस स्कूटर में कंपनी ने 2kWh क्षमता के 2 रिमूवेबल बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है। जिसकी वजह से ये एक बहुत पावरफुल स्कूटर बनती है। साथ ही ये स्कूटर को 1 बार चार्ज करने पर ये हमे 150 किलोमीटर का धांसू रेंज भी देती है।
LML Star की कीमत
अगर आप एक बजट रेंज में आने वाली बहुत अच्छी इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलास में है। तो ये स्कूटर अपके लिए एक बेहतरीन स्कूटर साबित होगा। क्योकि ये स्कूटर की कीमत मात्र 1 लाख रूपये एक्स शोरूम होने वाली है। जिसे कोई भी मिडिल क्लास वेक्ति बहुत आराम से खरीद पायेगा।
LML Star की लॉन्च डेट
अगर शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्च की बात करे तो कंपनी इसे 2024 दिसंबर के 29 तारिक को लॉन्च करने वाली है। जो की मार्केट में बहुत जल्द आके हौंडा एक्टिवा ईवी को कड़ी टक्कर भी देगी।
LML Star की कलर ऑप्शन
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शोभा को और बढ़ाने के लिए कंपनी ने इसमें बहुत से कलर ऑप्शन को भी शामिल किया है। जिसमे आपको डुअल-टोन ब्लैक और व्हाइट बॉडी कलर देखने को मिल जायेंगे। जो की इस स्कूटर पर बहुत ही ज्यादा अच्छा लगता है।
इसे भी पढ़े:-
Yezdi Roadking Price: जाने कब होगा लॉन्च और क्या मिलेंगी सुविधाएं
Lectrix Nduro: जाने कीमत, रेंज, बैटरी और अन्य फीचर्स की जानकारियां
Hero Destini 125: जाने कीमत, माइलेज और सभी अन्य फीचर्स
Ducati Streetfighter V4: कब होगी लॉन्च? जाने कीमत और सबकुछ
RE Himalayan EV: रेंज का रिकॉर्ड ब्रेक करने आ रही है न्यू इलेक्ट्रिक बाइक