Zontes 350E:- Zontes 350E एक ऐसी स्कूटर है जो ना की सिर्फ स्टाइलिश दिखती है। बल्कि शानदार फीचर्स और दमदार इंजन के साथ आती है। जिसकी वजह से ये स्कूटर सभी लड़कियों के दिलों पर राज करती है। जिसको देख कंपनी अपनी इस स्कूटर को जल्द इंडिया में लॉन्च करने वाला है।
Zontes 350E की डिज़ाइन
इस स्कूटर की आकर्षक डिजाइन की वजह से लड़किया इसपर फ़िदा रहती है। कंपनी ने इस स्कूटर को आकर्षक और स्टाइलिश लुक देने के लिए इसमें सिंगल सीट, 5 इंच का एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कीलेस कंट्रोल, ऑल-एलईडी लाइटिंग, इंडिकेटर और डिजिटल डिस्प्ले जैसे फीचर्स का उपयोग किया है।
Zontes 350E की इंजन
इस स्कूटर में कंपनी ने आकर्षक लुक के साथ दमदार पावर वाली इंजन का भी इस्तेमाल किया है। जिसके लिए इसमें सिंगल सिलेंडर वाली 348 सीसी का लिक्विड कूल इंजन का उपयोग किया गया है। जो की 37.4 बीएचपी की पावर और 32 एनएम का टॉर्क भी जनरेट करता है। साथ ही यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।
Zontes 350E की कीमत
अगर आप बिना बजट की चिंता किए एक शानदार फीचर्स और इंजन पावर वाली स्कूटर की तलाश में है तो आपके लिए ये स्कूटर एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। क्योकि ये स्कूटर मात्र 5 लाख रूपये की एक्स शोरूम के साथ मार्केट में आने वाला है। और इसमें शानदार फीचर्स और इंजन पावर भी देखने को मिलेगा।
Zontes 350E की फीचर्स
इसके शानदार डिज़ाइन के अलावा भी इसमें आपको बहुत सी फीचर्स देखने को मिलेगी। जिसमे टियूब लेस टायर, डिजिटल स्क्रीन, स्पीडोमीटर, 9 लीटर की फ्यूल टैंक, 6 स्पीड गियरबॉक्स, डुअल चैनल ABS, स्लिपर क्लच, TFT कलर स्क्रीन डिस्प्ले, स्क्रीन मिररिंग, फ्यूल मिटर, लॉन्ग सीट, अलॉय विल्स और स्टेबल हेंडिल जैसे फीचर्स शामिल है।
Zontes 350E की लॉन्च डेट
अगर इसके बारे में जानने के बाद आपको भी इस स्कूटर का बेसब्री से इंतेजार है। तो आपको बता दूँ की कंपनी इस स्कूटर को दिसंबर 2024 यानी अगले महीने लॉन्च करने वाली है।
इसे भी पढ़े:-
Yezdi Roadking Price: जाने कब होगा लॉन्च और क्या मिलेंगी सुविधाएं
Lectrix Nduro: जाने कीमत, रेंज, बैटरी और अन्य फीचर्स की जानकारियां
Hero Destini 125: जाने कीमत, माइलेज और सभी अन्य फीचर्स
Ducati Streetfighter V4: कब होगी लॉन्च? जाने कीमत और सबकुछ
RE Himalayan EV: रेंज का रिकॉर्ड ब्रेक करने आ रही है न्यू इलेक्ट्रिक बाइक