Yezdi Roadking Price:आज हम आप सभी कोई एक ऐसे बाइक के बारे में बताने वाले है जिसके नाम में ही किंग आता है। यज़्दी कंपनी ने इंडियन सड़को पर राज करने के लिए जल्द लॉन्च करने वाली है Yezdi Roadking बाइक को। जिसे कंपनी ने आकर्षक लुक के साथ दमदार फीचर्स दिया है। जो की अपने नाम की तरह ही सड़को पर करने वाली है।
Yezdi Roadking की कीमत
दमदार फीचर्स और इंजन होने के बावजूद भी कंपनी ने इसकी कीमत आम रखी है। आपको बता देखी कंपनी ने इस शानदार बाइक की कीमत मात्र 2.50 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है। साथ ही इस बाइक को आप EMI प्लान की मदद से बहुत आराम से अपने घर भी ला सकते है।
Yezdi Roadking की डिज़ाइन और फीचर्स
इस बाइक को शानदार लुक देने के लिए कंपनी ने इसमें बहुत तगड़े और आकर्षक फीचर्स का इस्तेमाल किया है। जिसमे सर्कुलर हेडलैंप, डुअल टोन फ़्यूल टैंक, ऊपर की तरफ़ उठा फ़्रंट फ़ेंडर, राउंड टेललैंप, और पुराने मॉडल के जैसा एग्ज़ॉस्ट शामिल है। जो की इसे बुलेट से भी ज्यादा आकर्षक लुक देता है।
साथ ही इसकी शानदार परफोर्मेस के लिए इसमें कंपनी ने डुअल चैनल एबीएस, डुअल डिस्क ब्रेक, सिंगल सीट, सस्पेंसन, डिजिटल डिस्प्ले, इंडिकेटर्स, एलईडी लाइट्स और एलसीडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 6 स्पीड गियरबॉक्स और अलॉय व्हील जैसे तगड़े फीचर्स का उपयोग किया है।
Yezdi Roadking की लॉन्च डेट और मुकाबला
Yezdi Roadking का इंतेजार हुआ खत्म क्योकि कंपनी इस बाइक को मार्केट में दिसंबर 2024 यानी अगले महीने लॉन्च करने वाली है। मार्केट में लॉन्च होते ही ये बाइक रॉयल एनफ़ील्ड क्लासिक 350, रॉयल एनफ़ील्ड हंटर 350 और होंडा सीबी350 जैसी बाइक्स को कड़ी टक्कर देने वाली है।
Yezdi Roadking की इंजन पावर
इस बाइक को पावरफुल बनाने के लिए कंपनी ने इस बाइक में सिंगल-सिलेंडर वाला 248.5 सीसी का टू-स्ट्रोक इंजन का इस्तेमाल किया है। जो की इस बाइक को 16 बीएचपी की शक्ति और 24 एनएम का टॉर्क पैदा करने मदद करता है। साथ ही यह बाइक 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगा।
इसे भी पढ़े:-
RE Shotgun 650: जाने इस स्पोर्ट्स बाइक की कीमत और माइलेज
Honda X-ADV: पावरफुल इंजन और धाकड़ माइलेज के साथ आ रही ये स्कूटर
RE Himalayan EV: रेंज का रिकॉर्ड ब्रेक करने आ रही है न्यू इलेक्ट्रिक बाइक
Ducati Streetfighter V4: कब होगी लॉन्च? जाने कीमत और सबकुछ
भौकाल डिज़ाइन के साथ आएगी Royal Enfield FT 450 बाइक, जाने कितनी होगी कीमत