MG ZS EV vs Mahindra XEV 9e: महिंद्रा ने इंडियन मार्केट में MG की इलेक्ट्रिक कारों को निकाल फेकने के लिए अपनी न्यू ईवी कार XEV 9e को मार्केट में पेश कर दिया हैं। जिसमें आपकों कई नई और अल्ट्रा एडवांस फीचर्स देखने मिला हैं
जो अभी तक किसी भी भारतीय इलेक्ट्रिक कार में नही दिखा हैं। तो इसी पर आज कल के युवक यह चर्चा कर रहे हैं की महिंद्रा अभी भी MG की ईवी कार ZS से कमजोर हैं। तो आईए जानते हैं की कौन है सच में अधिक बलवान XEV 9e या ZS EV।
MG ZS EV vs Mahindra XEV 9e की कीमत
MG की ईवी कार की अगर हम कीमत की बात करें तो यह कार भारतीय बाजार में 18.90 लाख रूपये एक्स-शोरूम हैं। लेकीन अगर इसे आप EMI या किसी भिन्न भिन्न शहरो से खरीदते हैं तो कीमत थोड़ा और भी बढ़ सकता हैं।
वही अगर आप महिंद्रा की न्यूली लॉन्च इलेक्ट्रिक कार 9e की कीमत की बात करें तो यह आपको एक्स-शोरूम लगभग लगभग 22 लाख रूपये पड़ जाता हैं। जो इसकी शुरुआती कीमत हैं। लेकीन अगर महिंद्रा इस कार के अन्य वेरिएंट को लाता हैं तो कीमत और ऊपर जा सकती हैं। दोनों इलेक्ट्रिक वाहनों की की कीमत में 3 लाख रूपये का फर्क हैं। तो आइए आगे जाने किसमें मिलता हैं अधीक सुविधा।
यह भी पढ़ें:- Mahindra BE 6E vs Tata Curvv EV: जाने कौन हैं इनमें सबसे शक्तिशाली और अधीक सुविधा वाला !
MG ZS EV vs Mahindra XEV 9e की लग्जरी सुविधाएं
MG ZS EV: की अगर आप लग्जरी सुविधा या फीचर्स को देखें तो इसमें आपकों एक डिजीटल इंफोमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम, ऑटोमेटिक एसी कंट्रोल सिस्टम, डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बैटरी इंडिकेटर, ऑटो डिमिंग IRVM, वायर लेस चार्जिंग पोर्ट, 360 डिग्री कैमरा पार्किंग सेंसर ड्राईवर और फ्रंट पैसेंजर वेंटीलेटेड सीट, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल सीट सिस्टम, बैक पार्किंग सेंसर जैसे आधुनिक तकनीक इसमें शामिल किए गए हैं। जिनकी सहायता से यह कार आपके सफर को और भी सुखमय और आंदिक बना देता हैं।
यह भी पढ़ें:- Honda Upcoming Super Bike: जाने लॉन्च डेट और कीमत
Mahindra XEV 9e: वही अगर आप 2024 की लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार 9e के फीचर्स की बात करो तो इसमें आपको ड्यूल टोन कॉपर और ब्लैक इंटीरियर सेटअप, 2 स्पॉक स्टीयरिंग व्हील जिसमे महिंद्रा का इलिमिनेटेड Logo लगा हुआ होगा, रेयर एसी वेंट, ड्यूल ऑटोमैटिक एसी कंट्रोल सिस्टम, 12.3 इंच का तीन डिस्प्ले मिलेगा जिसमें एक इंफोमेंट सिस्टम, इस्ट्रूमेट क्लस्टर
एक पैसेंजर के लिए मिलता हैं, पैरानोमिक सनरूफ के साथ लाइट सिस्टम जो अभी तक किसी और इलेक्ट्रिक कार में नही मिला हैं, दो मोबाइल एक। साथ चार्ज करने वाला वायर लेस चार्जिंग पोर्ट, ADAS सिस्टम जैसे सुविधाएं इसमें मिलती हैं। जो इसे इंडिया की अब तक की सबसे एडवांस और हाई टेक इलेक्ट्रिक कार का दर्जा दिलाती हैं।
यह भी पढ़ें:- Benelli TNT 600i Price: जानिए लॉन्च डेट, माइलेज और इंजन पावर
MG ZS EV vs Mahindra XEV 9e का दमदार बैटरी पैक
महिंद्रा ने इस लाज़वाब इलेट्रिक कार में 79 किलो वाट का LFP बैटरी पैक मिलता हैं जिसके साथ इसमें 175 किलो वाट का DC फास्ट चार्जिंग पोर्ट भी मिलता हैं जिससे यह कार आपके स्मार्ट फोन से फास्ट चार्ज हो जाती हैं 20% से 80% महज 20 मिनट में। इसके साथ इसमें आपको ऑल व्हील ड्राइव का भी विकल्प मिलता हैं।
वही अगर आप ZS की बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें आपकों 50.3 kWh का पावर फुल बैटरी पैक मिलता हैं। जिसकी महज एक बार फुल चार्ज करने पर यह 462 किलो मीटर तक रेंज निकालती हैं। इसके साथ यह सिर्फ़ 8.6 सेकेंड के समय में 0 से 100 की स्पीड पकड़ लेता हैं। इसके साथ ही अगर हम देखे तो यह Mahindra की XEV 9e MG की ZS के पावर से काफी अधीक शक्तिशाली हैं।
यह भी पढ़ें:- Zontes 350E: जाने यह चाइनीज स्कूटर कब आएगी भारत और कितनी होगी कीमत
- Glamour का चक्का जाम करने सस्ती कीमत पर लॉन्च हुई 2025 Honda Livo बाइक
- न्यू अपडेट के साथ और 160 सीसी का पावरफुल इंजन के साथ आई न्यू Bajaj Pulsar N160 बाइक
- 15 % अधिक माइलेज के साथ मार्केट में उतरी न्यू TVS Raider 125 Flex Fuel बाइक
- मात्र 6 हजार 900 रुपए की कीमत आज ही घर लेकर आएं Hero Xoom 125 स्कूटर
- मात्र 7 लाख के कीमत के साथ टाटा लेकर आ गई न्यू 2025 Tata Tiago कार, जानें फीचर्स