Lectrix Nduro:- भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बहुत ज्यादा बढ़ती डिमांड को देख एक नई ऑटो कंपनी Lectrix ने लिया एक बहुत बड़ा फैसला करेगी मार्केट में अपनी न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर Lectrix Nduro को लॉन्च। जाने की इसमें आपको कैसे कैसे फीचर्स और कलर देखने को मिलेंगे। साथ ही यह एक बजट फ्रेंडली स्कूटर होने वाली है।
Lectrix Nduro की शानदार बैटरी और पावर
अगर इसके बैटरी की बात करे तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आप सभी कोई को शानदार पावर वाला 3KwH की लिथियम-आयन बैटरी लगा हुआ मिलेगा। जो की एक सिंगल चार्ज में हमे 100 किलोमीटर तक की रेंज भी देगी। साथ ही कंपनी बहुत से शहर में इसकी बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क स्थापित करने की योजना भी कर रही है।
Lectrix Nduro की कीमत
अगर आप एक कम बजट में अच्छी इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में थे तो आपको बता दे की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ज्यादा नहीं मात्र 80,000 हज़ार रूपये एक्स शोरूम रखि जाने वाली है। जो की एक मिडिल क्लास के लोगो के लिए बहुत ही अच्छा स्कूटर साबित होगा।
Lectrix Nduro की लॉन्च डेट
ये स्कूटर मार्केट में 3 वेरिएंट के साथ आने वाली है। जिसका नाम Lectrix NDuro, लेक्ट्रिक्स LXS 2.0 और लेक्ट्रिक्स LXS 3.0 है। और अगर इसके लॉन्च की बात करे तो इसे कंपनी के द्वारा दिसंबर 2024 यानी अगले महीने में लॉन्च कर दिया जायेगा।
Lectrix Nduro की फीचर्स
शानदार बैटरी और कीमत के साथ आपको इसमें लाजवाब फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। जिसके लिए कंपनी ने इसमें एलईडी मोड़ संकेत लैंप, एलईडी हेडलाइट और टेललाइट, स्टील मेटल के पहिए, डिजिटल रफ़्तार मीटर, सिंगल सीट और डिजिटल साधन कंसोल जैसे फीचर्स का उपयोग किया है। जो की इसे और भी ज्यादा उत्तम बनाता है।
Lectrix Nduro की कलर ऑप्शन
इस स्कूटर की खूबसूरती में चार चाँद लगाने के लिए कंपनी ने इस में पर्ल सेरेनिटी ब्लू, मैट फॉगी सिल्वर मेटैलिक, पर्ल मिस्टी व्हाइट, पर्ल शैडो ब्लू और पर्ल इग्नियस ब्लैक जैसे कलर ऑप्शन को भी ऐड किया है।
इसे भी पढ़े:-
भौकाल डिज़ाइन के साथ आएगी Royal Enfield FT 450 बाइक, जाने कितनी होगी कीमत
Ducati Streetfighter V4: कब होगी लॉन्च? जाने कीमत और सबकुछ
RE Himalayan EV: रेंज का रिकॉर्ड ब्रेक करने आ रही है न्यू इलेक्ट्रिक बाइक
Honda X-ADV: पावरफुल इंजन और धाकड़ माइलेज के साथ आ रही ये स्कूटर