Bajaj Pulsar 125: Bajaj की बाइक ने सबको हैरान करते हुए 125 cc सेगमेंट की सबसे शक्तिशाली बाइक बन गई हैं। इस बाइक को Bajaj ने एक डैशिंग लुक और बावल पावर के साथ इंडिया में लॉन्च किया है। इस बाइक को Bajaj ने TVS Rider बाइक को मात देने के लिए लॉन्च किया था पर अब यह बाइक 125 cc सेगमेंट की सभी बाइक को पछाड़ चुकी हैं। तो इसी को लेकर आइए जानें क्या खास है इस Bajaj की बाइक में।
Bajaj Pulsar 125 के जर्बदस्त फीचर्स:
इस बाइक की अगर हम फीचर्स की ओर नजर डालें तो आपको इसमें डिजीटल डिस्प्ले जिसमें लाइव माइलेज इंडीकेटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम, 11.5 लीटर का फ्यूल टैंक, न्यू हैंडल बार जैसे फीचर्स देखने को मिलता हैं।
Bajaj Pulsar 125 का जर्बदस्त इंजन पावर:
इस बाइक में Bajaj ने अपनी 124.4 cc सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन को सुनिश्चित किया हैं जिसके कारण से यह बाइक 12 Bhp का हॉर्स पावर के साथ 11.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती हैं। जिससे यह बाइक 100 Kmph की टॉप स्पीड पकड़ पाती हैं।
यह भी पढ़ें:-
कम कीमत पर Z650RS से मुक़ाबला करने आई BSA Gold Star 650 बाइक
KTM RC 200 को टक्कर देने Bajaj लेकर आई Pulsar RS 200 बाइक
1.2 लाख की कीमत पर रोला जमाने आई Kawasaki W 175 बाइक