TVS Creon 07:- TVS Creon 07 भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया युग शुरू करने के लिए तैयार है। यह स्कूटर अपनी शानदार डिजाइन, पावरफुल बैटरी और सस्ती कीमत के साथ भारतीय बाजार में धूम मचाने के लिए तैयार है।
TVS Creon 07 की कीमत
TVS Creon 07 स्कूटर के कीमत के बारे में बात करे तो कंपनी ने इस धांसू फीचर्स वाली स्कूटर की शुरुआती कीमत मात्र 1.2 लाख रूपये एक्स शोरूम है।
TVS Creon 07 की धांसू फीचर्स
अगर हम TVS Creon 07 की में इस्तेमाल किये गए फीचर्स की बात करे तो इस स्कूटर में काफी तगड़े और दमंदार फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। इस स्कूटर में पार्किंग असिस्ट, कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, क्रैश अलर्ट, एंटी थेफ्ट अलर्ट, नैविगेशन असिस्ट और लास्ट पार्क्ड लोकेशन जैसे सभी खास फीचर्स मिलेंगे। साथ ही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बिना हेलमेट के नहीं स्टार्ट होगी।
TVS Creon 07 की बैटरी और पावर
TVS Creon 07 की बैटरी और माइलेज के बारे में बात की जाए तो इसमें कंपनी ने 12 kW की पावरफुल बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है। जिसकी वजह से ये स्कूटर हमे 8.9 बीएचपी की पावर और 8.4 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है और इसके साथ ही ये स्कूटर को 1 बार चार्ज करने पर ये हमे 200 किलोमीटर की धांसू रेंज भी देती है।
TVS Creon 07 की शानदार डिज़ाइन
TVS Creon 07 का डिज़ाइन काफी लाजवाब और शानदार है। ये एक बहुत धांसू स्कूटर है। अगर इसके डिज़ाइन की बात करे तो इसमें LED हेडलाइट्स, TFT डिस्प्ले, रिवर्स गियर, क्रैश अलर्ट, एंटी थेफ्ट अलर्ट, नैविगेशन असिस्ट और लास्ट पार्क्ड लोकेशन जैसे और बहुत से अन्य फीचर्स लगे हुए है।
TVS Creon 07 का कलर ऑप्शन
TVS Creon 07 में आप सभी को ब्लैक, ऑरोरा, फायरबॉल रेड, रेड, फायरबॉल ब्लू, स्टेलर रेड, फायरबॉल मैट ग्रीन, ऑरोरा, ऑरोरा ग्रीन, स्टेलर ब्लैक, सुपरनोवा ब्लू और तारकीय नीला जैसे कलर देखने को
यह भी पढ़ें:-
मात्र 3330 के EMI प्लान पर खरीदे TVS का iQube ईवी स्कूटर
150 Km की रेंज और फास्ट चार्जिंग पोर्ट के साथ आई न्यू Ather 450X ईवी स्कूटर
170 Km की रेंज और 80 हजार की कीमत पर लॉन्च हुई न्यू Revolt RV1 ईवी बाइक