Skoda Slavia Style Edition: भारतीय बाजार में स्कोडा के cars को इसके स्टाइलिश डिज़ाइन और दमदार फीचर्स के कारण काफी पसंद करते है। ऐसे में कंपनी भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में Skoda Slavia Style Edition को स्टाइलिश डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है।
Skoda Slavia Style Edition में आपको अट्रैक्टिव लुक और दमदार इंजन देखने को मिल जाएंगे। कंपनी ने अपनी इस कार को भारतीय बाजार में सिर्फ 500 Units के साथ लॉन्च किया है। तो आइये जानते है Skoda Slavia Style Edition की भारत में क्या कीमत होगी।
Skoda Slavia Style Edition भारत में कीमत
Skoda Slavia Style Edition की भारत में कीमत की बात करे तो इसकी कीमत भारत में एक्स शोरूम 19.13 लाख रुपए के करीब है। यदि आपको भी स्कोडा के cars बेहद पसंद है तो ये कार आपके लिए एक बेहतर विककल्प होगा।
Skoda Slavia Style Edition विश्लेषण
कार का नाम | Skoda Slavia Style Edition |
Skoda Slavia Style Edition भारत में कीमत | 19.13 लाख रूपये (एक्स शुरूम ) |
लिमिटेड एडिशन | 500 यूनिट्स मात्र |
इंजन | 1.5 लीटर TSI पेट्रोल इंजन |
पावर | 150 HP पावर |
टॉर्क | 250 Nm टॉर्क |
फीचर्स | टिलेटेड और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, डुअल डैश कैमरा, 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सनरूफ, 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल |
Skoda Slavia Style Edition के इंजन
Skoda Slavia Style Edition की इंजन की बात करें तो इस कार में आपको काफी दमदार इंजन देखने को मिलता है। जिसमे आपको 1.5 लीटर TSI पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा यह इंजन 150 HP की पावर और 250 Nm की टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस कार में आपको 7 स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है।
Skoda Slavia Style Edition की डिज़ाइन
Skoda Slavia Style Edition के डिजाइन की बात करें तो इस कार का डिजाइन काफी ज्यादा स्टाइलिश और अट्रैक्टिव है। इस कार में आपको ब्लैक रूफ देखने को मिलता है, और साथ ही इस कार मेंआपको ब्लैक ORVM और B-पिलर, ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स, LED टेल लैंप्स, प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स देखने को मिल जाएगा।
Skoda Slavia Style Edition के फीचर्स
Skoda Slavia Style Edition कार में आपको Skoda के तरफ से कई सारे आधुनिक फीचर्स देखने को मिलता है, जिसमे वेंटिलेटेड और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, डुअल डैश कैमरा, 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सनरूफ, 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे कई दमदार फीचर्स देखने को मिलता है।
- Suzuki Fronx की बिदाई करने नए अंदाज़ में आई Toyota Urban Cruiser Taisor
- Curvv EV का हिसाब-किताब करने आ गई हैं Mahindra XUV 400 EV
- केवल 2 लाख की कीमत पर अपने लिए बुक करें Kia Carnival एसयूवी
- गजब के फीचर्स के साथ लॉन्च हुई यामाहा की बाइक Yamaha MT-15
- तबाही लुक और ज्यादा फीचर्स के साथ Hyundai Venue ने की एंट्री