Tata Safari: अब वह वक़्त आ चूका है जब आप भी अपने घर एक दबंगों की एसयूवी कहलाने वाली Tata Safari को घर लाये और उस एसयूवी का आनंद ले क्योंकि टाटा अभी अपने द्वारा निर्मित 20 लाख से अधिक एसयूवी के बेचे जाने के जश्न में डूबा हुआ है। इसी कारण से टाटा ने अपनी सबसे अधिक चर्चित एसयूवी Tata Safari के कीमत में कटौती की है। तो आइये जानते है की अब आप कितने कीमत पर Tata Safari को अपना बना सकते हो।
Tata Safari Price 2024
टाटा ने 20 लाख से अधिक एसयूवी बिक्री के ख़ुशी के मौके पर Tata Safari के मैन्युअल वैरिएंट के कीमत में छूट दी है। आपको बता दे की Tata Safari पहले आपको 16 लाख 49 हजार के एक्स-शोरूम कीमत पर मिलती थी जो अब घट कर 15 लाख 49 हजार रुपये एक्स-शोरूम के कीमत पर मिलेगी। यानी सीधा-सीधा 1 लाख रुपये का बम्पर छूट।
कब तक के लिए होगी छूट ?
ये ऑफर केवल 31 जुलाई तक की बुकिंग पर ही मान्य होगा तो आप जल्दी से अपने करीबी टाटा के शोरूम से बुकिंग करवा लीजिये।
Also read: ज़ल्द सड़कों पर दौड़ेगी Tata Harrier Ev, इंटीरियर, डिज़ाइन, समेत Feature’s भी कमाल के
Also read: Tata Curvv Dark Edition के फीचर्स और कीमत को जान Mahindra के छूटे पसीने