Tata Curvv Dark Edition: टाटा ने कुछ समय पहले अपनी नई कार टाटा कर्व के झलक को सबके सामने पेश किया था। इस कार को भारत में लम्बोर्गिनी की कॉपी भी कही जा रही है ,इसका कारन टाटा कर्व का पिछले हिसा है जो काफी हद तक लम्बोर्गिनी उरुस से मिलता है। इसी बिच टाटा ने अब टाटा कर्व के डार्क एडिशन को लॉन्च करने की बात कही गई है। तो आइये जानते है इस टाटा कर्व डार्क एडिशन के बारे में।
Tata Curvv Dark Edition Price
टाटा कर्व डार्क एडिशन के कीमत की बात करें तो मिली जानकारी के अनुसार इस कार की कीमत 14 से 16 लाख रुपये तक हो सकती है। वही इस कार के अलग वैरिएंट के कीमत 20 लाख रुपये तक जाते है
Tata Curvv Dark Edition Features
टाटा कर्व डार्क एडिशन के फीचर्स के बात करें तो आपको इस कार में 7 सीट मिलती है जिसके कारण इसमें 7 लोग आराम से बैठ सकते है। वेन्टीलेटेड सीट भी मिलती है, आगे की ओर LED हेड लाइट, पीछे की ओर LED टेल लाइट, हीटिंग स्टेयरिंग, एक 11 इंच का डिस्प्ले जैसे फीचर्स इस कार में आपको देखने को मिलता है।
Also read: लॉन्च से पहले सामने आई Kia Clavis की तस्वीरे, इस दिन होगी भारत में लॉन्च
Tata Curvv Dark Edition Engine & Speed
टाटा कर्व डार्क एडिशन में आपको 1199 cc का दमदार इंजन मिलता है ,जिससे यह कार 150 का हॉर्स पावर पैदा करता है। जिससे यह कार 19 से 20 किलोमीटर की माइलेज भी देता है। इस कार को आप 190 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से सड़क पर भगा सकते है।
Also read: पैसे लेके रहो तैयार क्योंकि कभी भी लॉन्च हो सकती है Kia की ये कार