Defender Pick-up: अभी ताजा-ताजा यह खबर मिली है की कार बनाने वाली कंपनी लैंड रोवर बहुत जल्द डिफेंडर ओक्टा के फीचर्स के साथ एक बिलकुल नई Defender Pick-up को तैयार करने में जुटा हुआ है। हालांकि अभी तक लैंड रोवर के द्वारा यह पुस्टि नहीं किया गया सच में ऐसा को बना रहे है या नहीं। लेकिन एक हेरिटेज कस्टम्स नामक कंपनी यह दावा कर रहा है की लैंड रोवर द्वारा Defender Pick-up निर्माण कर काम किया जा रहा है।
Defender Pick-up Features
लैंड रोवोर द्वारा जिस पिकप पर काम चल रहा है उसमे आपको पीछे की और एक कस्टम बेड देखने को मिल सकता है जिसका काम कैंपिंग के समय आपके बेड का होगा इस पिकप में आपको तीन पंक्ति में सीटों का कतार देखने को मिलेगा जिसमे 7 लोगों के बैठने की जगह होगी। इन सब के अलावा इस पिकप में आपको पेंट जॉब, कस्टम लेदर अपहोल्स्ट्री, पहिए और लिवरी भी देखने को मिलेगा ,और इसके बहार का सबकुछ हुबा-हु डिफेंडर ओक्टा के जैसा ही डिजाइन किया हुआ आपको मिलेगा।
Defender Pick-up Price
इस डिफेंडर पिकअप की कीमत की बात करें तो इस पिकअप का अनुमानित कीमत 1 करोड़ 20 लाख से 1 करोड़ 39 लाख रुपये तक जा सकती है।
Also read: सभी के दिलों पर राज करने एक बार अपने नये अंदाज में आ रही New Suzuki Ignis, जाने सभी फीचर्स
Defender Pick-up Launching Date
लैंड रोवर की ओर से इस पिकअप के बारे नहीं कहा गया है फिर भी अनुमान के द्वारा इस पिकअप की लॉन्चिंग भारत में दिवाली के समय होने की सम्भावना है।
Also read: Scorpio X Pickup को टक्कर देने आ रही है Maruti Suzuki Brezza Pickup! जाने कीमत और कब तक आएगी
Also read: Upcoming cars जो मार्च में मचाएंगे धमाल! BYD, Hyundai, Mahindra की धमाकेदार कारों का कार्निवल