Honda Optima CX 5.0: 2025 के आने की खुशी में अगर आप एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सिफ्ट करने का इरादा बना रहे हैं तो आपके लिए हीरो की Optima CX 5.0 एक किफायती विकल्प बन सकता हैं। जिसमे कई अतरंगी और एडवांस फीचर्स और सुरक्षित बैटरी पैक मिलता हैं जो इसको एक बढ़िया परफॉमेंस और रेंज निकालने में मदद गार साबित होती हैं। इस स्कूटर का नोटिस करने की यह बात है की कंपनी इसको अभी मात्र 77,00 के डाउनपेमेंट और कम ब्याज दर के साथ दी जा रही हैं। तो आईए जानते है इसके सभी खूबियों को एक एक कर के।
Hero Optima CX 5.0 का रेंज
अगर आप इस लाजवाब ईवी दो पहिया को खरीदते हैं तो आम सी बात है आपको इसकी परफॉमेंस और रेंज की जानकारी होनी ही चाहिए इसमें आपको दो बैटरी पैक का विकल्प दिया जाता है। पहला 1.2 kWh का बैटरी पैक के साथ बीएलडीसी हब मोटर और दूसरा 3 kWh का बैटरी पैक जिसकी वजह से स्कूटर आपको 150 किलोमीटर की शनदार रेंज प्रदान करती हैं।
यह भी पढ़ें:- USB टाइप C चार्जिंग पोर्ट और 160 सीसी के इंजन के साथ आ रही हैं 2025 Honda Unicorn बाइक
Hero Optima CX 5.0 की कीमत
बात अगर इस स्कूटर के कीमत की करे तो यह भारतीय मार्केट में आपको 1.09 लाख रूपये एक्स शोरूम की कीमत पर आती हैं। इस कीमत पर आपको इसमें आपको एक नेक्स्ट लेवल वाले आधूनिक सुविधाएं के साथ कई स्मार्ट फीचर्स भी इसमें दी जाती हैं जिनके कारण यह स्कूटर आपके सफर में काफी सहायक बनती हैं।
यह भी पढ़ें:- अब 125 सीसी का पावरफुल इंजन के साथ वर्ष 2025 में आने वाली हैं New Hero Splendor 125 बाइक
Hero Optima CX 5.0 का EMI Plan
अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का विचार बना लिया है पर आपके पास किसी कारण से अभी पैसे की कमी चल रही है तो आपको पैसों के बारे में भी नही सोचना है क्यूंकि Hero कंपनी इसे अभी मात्र 77,00 रूपये के डाउन पेमेंट पर घर ले जाने का मौका दे रही हैं। डाउन पेमेंट करने के बाद शोरूम कर्मचारी आपके बाकी बचे पैसों का लोन करवाते हैं जिसके बाद आपको बची पैसों का 9.3% के ब्याज दर पर 36 माह तक थोड़ा थोड़ा कर के भुगतान करना होता हैं। जिसके बाद आप खुशी खुशी इसे अपने घर लेकर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- 2024 Electric Car: भारत में लॉन्च हुई लग्जरी इलेक्ट्रिक कार, जानें डीटेल
यह भी पढ़ें:- 87,00 का डाउन पेमेंट करके 60 Km की माइलेज के साथ आने वाली Honda Activa 6G स्कूटर को लाए घर