Royal Enfield Himalayan 450: Royal Enfield की ये बाइक लॉन्च होते ही भारतीय बाजार में धूम मचा रही है। कंपनी द्वारा स्पष्ट किया गया है की इस बाइक के लॉन्च होते ही जनवरी 2024 के पहले सप्ताह में इसकी कुल 6500 यूनिट्स की बिक्री हुई है। वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के अर्निंग कॉल के दौरान बोलते हुए रॉयल एनफील्ड के सीईओ ने कहा कि ये प्रोडक्शन सभी नई पेशकशों के लिए ADV को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया जा रहा है।
Royal Enfield की एडवेंचर टूरर जनरेशन में शामिल Royal Enfield Himalayan 450 को पिछले वर्ष नवंबर महीने में लॉन्च किया गया था। इस बाइक में आपको कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। इसमें लिक्विड कूल्ड इंजन प्रदान किया गया है।
Royal Enfield Himalayan 450 लॉन्च के बाद बिकी 6500 यूनिट
Royal Enfield की इस बाइक के लॉन्च होने के बाद जनवरी 2024 के पहले हफ्ता तक इसकी कुल 6,500 यूनिट्स की बिक्री हुई है। वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के अर्निंग कॉल के दौरान बोलते हुए रॉयल एनफील्ड के सीईओ ने कहा कि ये प्रोडक्शन सभी नई पेशकशों के लिए ADV को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया जा रहा है। साथ ही भविष्य में इसके लिए वैश्विक स्तर पर भी डिलीवरी शुरू करने की योजना बनाई जा रही है।
Royal Enfield Himalayan 450 नए प्लेटफॉर्म पर बनी है बाइक
Royal Enfield Himalayan 450 को पूरी तरह से नए प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और उम्मीद है कि भविष्य में इसके और भी उत्पाद पेश किए जाएंगे। इस बाइक में आपको 450 सीसी लिक्विड-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर ‘शेपरा’ इंजन देखने को मिल जाएगा । कहा गया है कि के-प्लेटफॉर्म के तहत आने वाली बाइक परफॉर्मेंस में और भी बेहतर होंगी। वहीं, जे-सीरीज छोटी और किफायती 350 सीसी रेंज को रेखांकित करना जारी रखेगी।
Royal Enfield Himalayan 450 इंजन और फीचर्स
जैसा कि आपको पहले ही बताया गया की इसमें 450 सीसी लिक्विड-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर शेपरा इंजन देखने को मिल जाएगा, जो 8,000 आरपीएम पर 39.4 बीएचपी की पावर और 5,500 आरपीएम पर 40 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। साथ ही इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
Royal Enfield Himalayan 450 के फीचर्स की बात करे तो इस बाइक में आपको 4 इंच के राउंड शेप टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, स्विचेबल एबीएस, गूगल मैप्स इंटीग्रेटेड नेविगेशन, राइड-बाय-वायर और 2 राइडिंग मोड जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।
- Honda ने अपनी 125 सीसी बाइक के नक्शे को किया चेंज, नए फीचर्स जान नहीं होगा विश्वाश
- 212 Km की रेंज और 105 Km की टॉप स्पीड के साथ Ola के शेयर गिराने आई Simple Energy One
- India’s most affordable car: खरीदना है सस्ता कीमत पर आने वाली लग्जरी कार देखे ये लाजवाब ऑप्शन
- Bajaj Chetak 3501 vs Ather Rizta Z: जाने कौन है आपके लिए बेस्ट और किफायती !
- अब बजेगा Made In India का डंका Land Rover ने अपनी पहली Range Rover Sport को किया लॉन्च