Hyundai Creta N Line: देश की सबसे जाएदा बिकने वाली कार Creta की हुंडई कंपनी ने N Line वेरिएंट पेश कर दिया है। Hyundai Creta N Line को टेस्टिंग के दौरान पहले भी देखा जा चूका है, और अब इसकी लॉन्च की डिटेल्स भी सामने आ गयी है। Hyundai Creta को भारत में खूब पसंद किया जाता था लेकिन जब से Hyundai Creta Facelift आयी है तब से इस कार को और भी पसंद किया जाने लगा है।
अगर आपको भी Hyundai Creta पसंद है और लेने की सोच रहे है, तो रुक जाईये क्यूंकि इस कार का N Line वेरिएंट आने जा रहा है। तो चलिए डिटेल में जानते है की इस कार में क्या कुछ स्पेशल मिलने वाला है और कब होगी लॉन्च Hyundai Creta N Line.
Hyundai Creta N Line कब लॉन्च होगी?
भारत में फिलहाल Hyundai Creta N Line को लॉन्च करने से पहले 2 और गाड़िओ का N Line वेरिएंट को लॉन्च करेगी। हुंडई i20 और Venue Facelift का भी अभी तक N Line वेरिएंट नहीं आया है, इसलिए कमपनी पहले इन करो का N Line वेरिएंट लॉन्च करेगी उसके बाद ही Hyundai Creta N Line.
सामने आयी जानकारी के अनुसार से Hyundai Creta N Line को 11 मार्च 2024 को लॉन्च किया जायेगा।
Hyundai Creta N Line के फीचर्स
Hyundai Creta N Line में आपको साधारण Creta में मिलने वाली सभी फीचर्स मिलेंगे, साथ ही इस वेरिएंट को खाश बनाने के लिए कंपनी ने इस कार में लेवल 4 का ADAS, 360० कैमरा, ब्लैक एलाय व्हील, ड्यूल एग्जॉस्ट, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टिंग टेललाइट, LED हेडलाइट सेटअप इत्यादि जैसे फीचर्स एड किये है।
Hyundai Creta N Line की कीमत
Hyundai Creta N Line की कीमत की बात करें तो अभी तक कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं मिल पायी है, लेकिन 11 मार्च को सभी डिटेल्स सामने आ जाएगी। उम्मीद की जा रही है Hyundai Creta N Line को 2 अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च की जाएगी, जो की 15 लाख और 18 लाख की कीमत में लॉन्च हो।
Creta N Line में कौनसा इंजन मिलेगा?
Hyundai Creta N Line के इंजन की बात करें तो आपको इस कार में हुंडई की तरफ से आने वाली 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने की 5,500 rpm पर 158 bhp की पावर और 1,500 – 3,500 rpm पर 253 Nm का पीक टॉर्क पैदा करेगी। साथ ही, हो सकता है इस वेरिएंट में आपको एक 2.0 लीटर का डीजल इंजन भी मिले, जो की 6 स्पीड मैन्युअल और 7 स्पीड ड्यूल क्लच यूनिट वाला गियरबॉक्स के साथ आये।
Hyundai Creta N Line में क्या खाश होगा?
- इसमें छह स्पीड इकाई और सात स्पीड ड्यूल-क्लच इकाई का गियरबॉक्स होगा।
- Hyundai Creta N Line स्पोर्टि और फुटुरिस्टिक डिज़ाइन होगा।
- Hyundai Creta N Line कार में अलग प्रकार का ड्यूल एग्जॉस्ट होगा।
- इस कार में स्पोर्टि बनाने के लिए फ्रंट और रियर बंपर में बदलाव होने की उम्मीद है।
- Hyundai ड्यूल-टोन पेंटेड विकल्प भी होगी: ब्लैक रूफ, ब्लैक अलॉयज, और नए रंग विकल्प।
Hyundai Creata N Line के इंटीरियर में बदलाव
Hyundai Creta N Line को बहार से जैसे स्पोर्टी बनाने के लिए बदलाव किये गए है, ठीक उसी प्रकार से इंटीरियर को भी स्पोर्टी बनाया गया है। Creta N Line में नया स्टीयरिंग व्हील, बड़ा इंफोटेनमेंट, नए सीट्स, नए मीटर कंसोल के साथ-साथ पेडल भी स्पोर्ट कार की तरह दिया गया है।
- KTM की लूंगी से आग निकालने आई Yamaha FZ-F1 V3 बाइक
- 50 Kmpl के माइलेज के साथ इस नवरात्रि तहलका मचाने आई KTM Duke 125 बाइक
- शक्तिशाली इंजन और लग्ज़री फीचर्स के साथ आने वाली हैं Tata की Tata Altroz Facelift
- Creta का पत्ता साफ करने आ रही हैं Renault Dacia कार
- भारत की सबसे 400 cc बाइक Bajaj Pulsar NS 400Z के जानें डिटेल