MX Moto M16: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक बाइक्स की बढ़ती मांग को देखते हुए, कंपनिया एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक बाइक्स बाजार में पेश कर रही है। ऐसे में एक नई स्टार्टअप कम्पनी पेश कर रही है, अपनी नयी शानदार इलेक्ट्रिक बाइक जो आपको 200 किमी का शानदार रेंज देगी। तो हम जिस बाइक की बात कर रहे है उसका नाम है MX Moto M16 Electric Bike, जो है एक क्रूजर बाइक। इस बाइक के शोकेस के बाद लोग इसे काफी अधिक पसंद कर रहे है। तो आइये जानते है इस बाइक के बारे में –
MX Moto M16 इलेक्ट्रिक बाइक
भारतीय बाजार में आपको कई तरह के इलेक्ट्रिक बाइक्स के ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे। लेकिन अभी तक कोई भी कंपनी क्रूजर इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च नहीं की है। लेकिन एक नयी स्टार्टअप कंपनी ने MX Moto M16 Electric नयी क्रूजर बाइक लॉन्च की है। दो पहिया वाहन बाजार हिस्सेदारी में से करीब 8 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी क्रूजर गाड़ियों की है, तो आप समझ सकते है की इन क्रूजर बाइक्स की डिमांड कितनी अधिक होगी।
MX Moto M16 बैटरी परफॉरमेंस
MX Moto M16 की बैटरी परफॉरमेंस की बात की जाए तो इसमें आपको काफी बेहतर परफॉरमेंस देखने को मिल जाएंगे। इस क्रूजर बाइक में आपको बेहद पावरफुल 3.96 kWh लिथियम आयनबैटरी देखने को मिल जाएगा, जो आपको 220 किमी की शानदार रेंज देती है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी को फुल चार्ज करने में मात्र 3 घंटे का समय लगता है। आप इस बाइक को अपने घर पे आसानी से इस बाइक के साथ आने वाले हाई पावर चार्जर से चार्ज कर सकते है।
MX Moto M16 की लॉन्चिंग की बात करे तो तो इस बाइक को अभी भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया गया है। हलाकि कपंनी के संस्थापक के द्वारा कहा गया है की इस बाइक को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा जिसके बाद आप इसे ऑनलाइन बुक कर सकते है।
MX Moto M16 के फीचर्स
MX Moto M16 के फीचर्स की बात करे तो इस बाइक में आपको कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। इस बाइक में आपको डबल डिस्क ब्रेक, Digital डिस्प्ले, नेविगेशन, फोन कनेक्टिविटी, क्रूज़ कंट्रोल, रिवर्स असिस्ट, हिल असिस्ट, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, फ्रंट में इनवर्टेड फोर्क और एडजस्टेबल मोनोशॉक जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।
साथ ही इस बाइक में आपको काफी बेहतर स्पीड देखने को मिल जाता है क्योकि इस बाइक में पावरफुल 4 Kw BLDC हब Motor लगाई गई है। इस बाइक की टॉप स्पीड 120 किमी प्रति घंटा है। इस शानदार इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 1 लाख 98 हजार रूपये है।
- 331 Km की जर्बदस्त रेंज और लक्जरी फीचर्स के साथ लॉन्च हुई MG Windsor EV
- डिजीटल डिस्प्ले और डिस्क ब्रेक के साथ आई TVS Radeon बाइक
- Ola की लैला उड़ाने Honda लेकर आ रही हैं Activa Electric स्कूटर
- Bullet की हवा निकालने मार्केट में आइ TVS Ronin
- Kawasaki ZX10r को मार्केट से निकालने KTM ने लॉन्च किया 1390 Super Duke