Hyundai i20 N-Line
Hyundai i20 N-Line: यूरोप मार्किट में जलवा बिखेरने के बाद हुंडई ले के आ रही है अपनी Hyundai i20 N-Line को भारत के बाजार में भी, हुंडई इस कार के साथ Creta Facelift और Venue का भी N-Line वेरिएंट ले के आ सकती है। Creta के N-Line को टेरस्टिंग के दौरान देखा जा चूका है, लेकिन Hyundai i20 N-Line के बारे में कोई भी जानकारी ऑफिसियल नहीं है।
Hyundai i20 N-Line में साधारण i20 से बड़ा इंजन और जाएदा फीचर्स ऑफर किये जायेंगे। इस कार के अलावा Venue और Creta में भी जाएदा फीचर्स और एक जायेगा पावर देने वाला इंजन मिलेगा। तो चलिए Hyundai i20 N-Line के बारे में विस्तार से जानते है।
Hyundai i20 N-Line कितने की होगी?
भारत में अभी मिल रही नार्मल i20 की कीमत 7.04 लाख से लेकर 11.21 लाख एक्स-शोरूम तक जाती है, ऐसे में अगर Hyundai i20 का N-Line वेरिएंट आता है, तो इस कार की कीमत 9.99 लाख से लेकर 12.58 लाख रुपए एक्स-शोरूम तक जा सकती है।
Hyundai i20 N-Line का डिज़ाइन
Hyundai i20 N-Line का डिज़ाइन साधारण i20 से थोड़ा अलग होगा, क्यूंकि ये एक स्पेशल वेरिएंट है इसलिए इसमें कंपनी ने नया बम्पर, नया एलाय व्हील, नया टेल लाइट, नया पीछे का बम्पर और स्पोर्टी बनाने के लिए जगह-जगह पर लाल स्टीकर का उपयोग किया है। साथ ही Hyundai i20 N-Line में केवल 2 हो कलर ऑप्शन मिलेगा जो की ब्लू और ग्रे होगा।
साथ हुंडई ने इस कार में स्पोर्टी लुक दिया है और हर जगह N-Line का स्टीकर भी लगाया है। सामने की तरफ कनेक्टिंग LED हेडलाइट, पीछे कनेक्टिंग टेललाइट और डायमंड कट एलाय व्हील दिया है।
Hyundai i20 N-Line में कौनसा इंजन मिलता है?
भारत में पहले से मिलने वाला i20 चुकी एक स्पोर्ट कार की तरफ अनुभव देता था, और अब Hyundai i20 N-Line में बहार से लुक भी स्पोर्टी मिल जाता है इसलिए कंपनी ने इस कार 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दे दिया है जो की अब पहले जाएदा पावर और टार्क पैदा करता है।
Hyundai i20 N-Line में मिलने वाला इंजन 118 bhp की पावर और 172 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सछम है। साथ ही इसमें आटोमेटिक और मैन्युअल दोनों गियरबॉक्स का विकल्प आपको मिल जाता है। Hyundai i20 N-Line की टॉप स्पीड की बात करें तो ये कार 190 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार तक आराम से जा सकती है।
Hyundai i20 N-Line का माइलेज
Hyundai i20 N-Line चुकी एक स्पोर्ट कार की सेगमेंट की कार है और अब कंपनी ने इसकी पावर को भी बढ़ा दिया है, इसलिए अब Hyundai i20 N-Line में आपको 19 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज आटोमेटिक से और 21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ मिल जायेगा।
- Duke 250 की ऐसी तैसी करने Hero लेकर आ रहा हैं Hero Xtreme 250R बाइक
- i10 की कीमत पर Maruti ने लोगो को दिया लग्जरी फीचर्स वाली Suzuki Dzire कार
- Suzuki ने भारत में 250 सीसी एडवेंचर टूरर सेगमेंट में की एंट्री, जानें कीमत और दमदार फीचर्स
- Hero फिर लॉन्च करेगी Karizma बाइक, मिलेगा पहले से इतना दमदार इंजन
- Bajaj Pulsar NS400Z बाइक भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स