Triumph Speed T4: Triumph ने इस बार सबकी बोलती बंद करते हुए अपनी नई स्पॉट्स बाइक मात्र 2 लाख रूपये एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च कर दिया है। जिसकी टॉप स्पीड 140 Kmph की होने वाली हैं इसके साथ ही इस स्पोर्ट्स बाइक में काफी शानदार और अकर्शक फीचर्स भी मिलने वाले हैं।
Triumph Speed T4 का लाज़वाब पावर
इस न्यूली लॉन्च Triumph Speed T4 बाइक में कंपनी ने इतना अधीक दमदार इंजन को शामिल किया है जिसका कुछ कहा ही नहीं जा सकता इसमें हमें लिक्विड कोल्ड 400 cc सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन मिलता है जिसकी वजह से यह स्पोर्ट्स बाइक 31 Ps का हॉर्स पावर के साथ 36 Nm का टॉर्क उत्पन्न करती हैं।
Triumph Speed T4 का फीचर्स
इस डैशिंग लुक के साथ आने वाली बाइक Triumph Speed T4 में हमें LCD एनालॉग कलस्टर, एलईडी हेड लैंप, ड्यूक ABS चैनल, 13 लीटर का फ्यूल टैंक, हेलोजन टेल लैंप्स, सिंगल स्प्लिट सीट, हाईब्रिड स्पिन चेसिस, 43 mm का फ्रंट टेलीस्कोपिक फ्रॉक, बैक में गैस मोनो शॉक RSU सस्पेंशन, स्लिप और एसिस्ट क्लच सिस्टम जैसे फीचर्स देखने मिलते हैं।
Triumph Speed T4 की कीमत
अगर आपको भी एक कम कीमत पर गली मोहल्ले में रोला जमाने वाली कंटाप बाइक की तलाश हैं तो आपके लिए Triumph की यह लेटेस्ट लॉन्च बाइक Triumph Speed T4 एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है क्यूंकि इसकी एक्स शोरूम कीमत मात्र 2 लाख रूपये हैं।
Triumph Speed T4 का कलर ऑप्शन
इस Triumph Speed T4 बाइक को Triumph ने अभी फिलहाल में तीन प्रिमियम कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है जिनमें हमे कॉकटेल रेड वाइन, मैटेलिक व्हाइट, फैंथम ब्लैक देखने मिलता हैं।
Triumph Speed T4 कितना देती हैं माइलेज?
Triumph की हाल फिलहाल में लॉन्च हुई स्पोर्ट्स बाइक Triumph Speed T4 हमे एक लीटर पेट्रोल में 30 Kmpl का माइलेज निकाल कर देती हैं।
यह भी पढ़ें:-
Kawasaki को नानी याद दिलाने बावल पावर के साथ लॉन्च हुई न्यू Triumph Daytona 660 बाइक
दशहरा पर्व के अवसर पर केवल इतने कीमत पर ले सकते हैं KTM Duke 200 बाइक
शहर में भौकाल मचाने टॉप क्लास फीचर्स के साथ आई Mahindra Scorpio N
Tata की इस कार की लक्जरी फीचर्स को देखा आपको नही होगा यकीन