Triumph Daytona 660: अगर आपको भी बनना है एक राइडर और खरीदना चाहते हैं तो Triumph ने एक लाजवाब स्पोर्ट बाइक को लॉन्च किया है जिसका नाम Triumph Daytona 660 है इस स्पोर्ट्स बाइक को Triumph ने Kawasaki की हाईली रेंज स्पोर्ट्स बाइक को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है।
Triumph Daytona 660 का बाहुबली इंजन पावर
Triumph की इस लेटेस्ट स्पोर्ट्स बाइक में लिक्विड कोल्ड 660 cc इन लाइन तीन सिलेंडर पैट्रोल इंजन को शामिल किया गया हैं। जिसके कारण से यह बाइक 95 Bhp का हॉर्स पावर के साथ 69 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करती हैं।
Triumph Daytona 660 का दमदार डिजाइन
Triumph की यह न्यूली लॉन्च स्पॉट्स बाइक का डिज़ाइन एक मॉन्स्टर बाइक के जैसा है जिसमें हमें स्टील पेरीमीटर फ्रेम, हैंडल बार के समीप टोल क्लिप, एलईडी हेड लाइट के साथ 3D प्रोजेक्टर टेल लाइट, मिनी साइलेंसर देखने मिलाता है।
Triumph Daytona 660 के धांसू फीचर्स
Triumph की इस स्पोर्ट्स बाइक की अगर हम फीचर्स की ओर नजर मारे तो हमें इसमें TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्विचेबल ट्रेक्शन कंट्रोल, तीन तरह के राइडिंग मोड्स स्पोर्ट, रोड और रेन, फूली न्यू बॉडी, ड्यूल डिस्क ब्रेक, स्पोर्टी हैंडल बार, ड्यूल सीट को इसमें शामिल किया गया हैं।
Triumph Daytona 660 की कीमत
अगर आपका भी इसकी फीचर्स और पावर ने मन मोहा लिया है और आप इसे खरीदने के लिए मजबूर हुए जा रहे हैं तो जानकारी दे दे की इस Triumph Daytona 660 की एक्स-शोरूम कीमत 9.7 लाख रूपये है जो ऑन रोड आपको इंडिया में 10 लाख रूपये पड़ जाता हैं।
Triumph Daytona 660 का माइलेज
इस बाइक की अगर हम माइलेज की बात करें तो यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 20.3 Kmpl का माइलेज निकाल कर देती है जो एक स्पोर्ट्स बाइक होने के चलाते काफी ज्यादा हैं।
यह भी पढ़ें:-
दशहरा पर्व के अवसर पर केवल इतने कीमत पर ले सकते हैं KTM Duke 200 बाइक
शहर में भौकाल मचाने टॉप क्लास फीचर्स के साथ आई Mahindra Scorpio N
Tata की इस कार की लक्जरी फीचर्स को देखा आपको नही होगा यकीन