Tata Curvv: Tata ने हाल फिलहाल ही में एक ऐसी कार को लॉन्च किया है जिसके सामने अच्छी अच्छी लग्जरी कार भी चाय कम पानी नजर आती हैं वो कोई और नहीं Tata की न्यूली कार Tata Curvv हैं जिसने मार्केट में आते ही धमाल मचाना शूरू भी कर दिया है।इस कार को Tata ने Mahindra और Hyundai कंपनी को टारगेट करने के लिए लॉन्च किया है।
Tata Curvv के शनदार फीचर्स
Tata की इस शनदार कार जितना आपको बाहर से खूबसूरत लगती हैं उतना ही यह अंदर से भी हैं जिसमें हमें 26 इंच का कलर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12 इंच का वॉयस असिस्टेंट के साथ इंफोमेंट सिस्टम, वायर लेस एंड्रॉयड ऑटो के साथ एप्पल कार पले सिस्टम, ऑटो मेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6 तरह से एडजस्टैबल होने वाले सीट्स, फ्रंट में ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट वेंटीलेटेड, JBL ब्रांड का 9 साउंड सिस्टम ऑटो डाइनिंग IRVM सिस्टम, क्रूज कंट्रोल सिस्टम जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलता हैं।
Tata Curvv का दमदार इंजन पावर
इस न्यूली लॉन्च कार Tata Curvv मे हमे 1.5 लीटर चार सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन मिलता हैं जिसकी सहायता से यह कार 117.3 पीएस का हॉर्स पावर और 260 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करती हैं।
Tata Curvv का लालन टॉप डिजाइन
इस कार को टाटा ने इस कदर डिजाइन किया है जिससे अगर कोइ युवक इसे देख लेता है तो एक ना एक बार जरूर इसे खरीदने का ख्वाब देख हैं। इस कार का लुक में ऑटो मेटिक हेड लैंप, स्टाइलिश बंपर, रेन सेंसर वाइपर, ड्यूल अटैच आटोमेटिक एलईडी DRLs, पावर टेल गेट के साथ गेस्चर कंट्रोल्ड सिस्टम देखने को मिलता हैं।
Tata Curvv की कीमत
अगर आपको भी कम लागत में एक अल्ट्रा लग्जरी कार को लेने की चाह है तो अपके लिए टाटा ने इस Tata Curvv को लॉन्च किया है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत मात्र 9.9 लाख रूपये हैं।
Tata Curvv के वेरिएंट्स
इस कार के Tata ने वर्तमान में कुल 19 वेरिएंट को वेरिएंट को तीन भागों में बाट कर लॉन्च किया है 1.2 लीटर टर्बो Petrol Manual, 1.2 लीटर टर्बो GDi पेट्रोल मैनुअल, 1.5 लीटर टर्बो डीजल मैनुअल।
यह भी पढ़ें:-
टना-टन फीचर्स के साथ आई Hero Destini 125 स्कूटर
केवल 36,000 की कीमत पर आप खरीद सकते हैं Hero Splendor बाइक
Swift का नाम मिटाने Kia लेकर आ रही हैं न्यू कार Kia Picanto
Racer बाइक में सबको पछाड़ने आई Apache RR 310 बाइक
शाइनिंग लुक और धांसू डिजाइन के साथ लॉन्च हुई New Brezza 2024