Hero Splendor: Hero के तरफ से इस महा दशहरा पर्व के शुभ अवसर पर एक बहुत ही तडगा ऑफर निकाला गाया हैं जिसके तहत आप केवल 35,000 रूपये की कीमत पर न्यू Hero Splendor बाइक को अपना बना सकते हैं तो आइए जानते हैं की कैसे आप भी इस ऑफर का पुरा-पुरा लाभ कैसे ले सकते हैं।
Hero Splendor पर क्या ऑफर?
Hero कंपनी ने इस महा दशहरा पर्व के शुभ अवसर पर अपनी कंपनी की बाइक Hero Splendor पर तगड़ी छूट का ऐलान किया है जिसमे आप केवल 35,000 रूपये की कीमत पर बाइक को अपना बना सकते हैं इसके लिए आपके पास Splendor की पुरानी मॉडल वाली बाइक होनी चाहिए जिसे आप कंपनी के शोरूम में जाकर एक्सचेंज करवा सकते हैं। यानी कंपनी ने इस बाइक पर एक्सचेंज ऑफर निकाला हैं। जिसके तहत आप इस Hero Splendor बाइक को केवल 35,000 रूपये में अपना बना सकते हैं ।
Hero Splendor के फीचर्स
Hero Splendor बाइक भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में से एक जिसमें Hero कंपनी ने पहले से कई गुना एडवांस फीचर्स को इसमें शामिल किया है जिसमें हमें डिजिटल कलस्टर, फोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB चार्जिंग पोर्ट, स्मूथ हैंडल बार, एलईडी हेड लाइट के साथ हेलोजन टेल लैंप्स और इंडीकेटर, सिंगल ABS चैनल मिलता हैं इसके अलावा आपकों इसके आगमी वेरिएंट में सिंगल डिस्क ब्रेक भी देखने को मिलेगा।
Hero Splendor का इंजन और पावर
इस Hero की शानदार बाइक Splendor में आपकों लिक्विड कोल्ड 99.5 cc सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन मिलता हैं जिससे यह बाइक 7.9 Bhp का हॉर्स पावर के साथ 7.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करती हैं।
Hero Splendor का माइलेज और टॉप स्पीड
यह Hero की नायब बाइक Splendor जिसे लोगो के द्वारा काफी पसंद किया जाता हैं इसको लोगो के तरफ से पसंद किए जाने का दुसरा वजह इसकी माइलेज है यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 70 से 72 Kmpl का माइलेज निकाल कर देती हैं तो दुसरी ओर इस बाइक की टॉप स्पीड 100 Kmph का हैं।
Hero Splendor की कीमत
इस बाइक की क़ीमत भारत में 84 हजार रूपये एक्स-शोरूम हैं लेकीन कंपनी के तरफ से महा दशहरा पर्व के शुभ अवसर पर इसकी क़ीमत केवल कुछ शर्तो के साथ मात्र 35,000 हजार रूपये कर दिया गया हैं।
यह भी पढ़ें:-
- 449 Km की रेंज से सबको दिवाना बनाने आई न्यू Tata Nexon EV
- सिर्फ 40,000 रूपये की कीमत पर इस नवरात्रि Hyundai Verna को बनाए अपना
- 6.16 लाख की कीमत पर लॉन्च हुई Citroen की C3 Automatic कार
- केवल 28,000 रूपये की कीमत पर इस नवरात्रि Classic 350 बाइक को बनाए अपना
- स्पोर्टस बाइक को नई पहचान देने आई Updated KTM Duke 250 बाइक