Kia Picanto: Kia ने इस बार बाजी मरते हुए भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Maruti Suzuki Swift को टारगेट पर लेते हुए मार्केट में उससे मुकाबला करने के लिए अपनी नई कार Kia Picanto को भारत में लॉन्च करने जा रही हैं। इस कार को किया ने फूली लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस किया है।
Kia Picanto की कीमत
अगर आप भी Maruti Suzuki की Swift को पसंद नही करते हैं और उससे कम कीमत पर उससे अधिक फीचर्स वाली कार को खरीदा चाह रहे हैं तो अपके लिए Kia की अपकमिंग कार Kia Picanto एक बेस्ट ऑप्शन है जिसकी इंडिया में एक्स-शोरूम क़ीमत केवल 6.4 लाख रूपये होने वाली हैं।
Kia Picanto कब होगी लॉन्च?
Kia की यह शानदार कार Kia Picanto इंडिया में 20 नवंबर 2024 को लॉन्च होगी। इस कार को लॉन्च करने का मेन मोटिव Kia का Maruti Suzuki Swift को टक्कर देने हैं।
Kia Picanto के आकर्षक फीचर्स
इस कार को Kia ने फूली लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और इंटिरियर में लक्जरी चीजों का जबर्दस्त उपयोग किया है जिनमें आपको डिजिटल टच स्क्रीन इन्फोमेंट सिस्टम, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पावर स्टेयरिंग, सिंगल सनरूफ, रेयर एसी वेंट, क्रूज कंट्रोल सिस्टम पावर विंडो जैसे फीचर्स देखने को मिलता हैं।
Kia Picanto का नजर ना हटने वाला डिज़ाइन
इस कार को Kia ने फूली फ्यूचरिस्टिक लुक से लैस किया है जिनको देखने के बाद जिसे कार पसन्द भी नही है वो इसे चलाने की सोचने लगाता है इसमें हमे फ्रंट में H शेप का ड्युल अटैक एलईडी हेड लाइट, अटैक टेल लैंप्स, एलईडी DRLs, डायनेमिक एलॉय व्हील, फ्रंट और बैक में स्टाइलिश डिज़ाइन वाला बंपर, बंपर के नीचे स्टाइलिश डार्क ब्लैक ग्रिल देखने को मिलता हैं।
Kia Picanto का पावरफुल इंजन
इस कार में Kia ने दो पावरफुल इंजन का ऑप्शन दिया है जिसमें हमें 1.0 लीटर तीन सिलेंडर पैट्रोल इंजन और 1.2 लीटर चार सिलेंडर पैट्रोल इंजन देखने को मिलता हैं।
Kia Picanto की कितनी होगी कीमत
इस कार को Kia ने Maruti Suzuki Swift को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है इसी कारण से इस कार की लॉन्चिंग कीमत Kia ने केवल 6.40 लाख रूपये सुनिश्चित किया हैं।
यह भी पढ़ें:-
Racer बाइक में सबको पछाड़ने आई Apache RR 310 बाइक
ABS चैनल के साथ लॉन्च हुई Bajaj CT 110X बाइक
Jawa का घमंड़ तोड़ने बहुत जल्द आ रही हैं Royal Enfield Classic 350 Bobber, जानें कब होगी लांच
20 Kmpl का माइलेज के साथ Mahindra लेकर आई Mahindra Veero Pickup