Bajaj CT 110X : Bajaj ने अपनी नई बाइक Bajaj CT 110X को पहले से कई गुना एडवांस फीचर्स और दमदार पावर के साथ लॉन्च किया है। इसकी क़ीमत कमी और प्रदर्शन में काफ़ी तेजी से लैस कर इसे उतारा गया है। इस बाइक को Bajaj ने Hero Splendor और Honda HF Deluxe जैसी बाइक को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है।
Bajaj CT 110X Features
इस बाइक में आपको एलईडी डिस्प्ले के साथ फ़ोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम सपोर्ट के साथ न्यू हैंडल बार, LED हेड लाइट के लिए हेलोजन टेल लैंप्स और हेलोजन इंडीकेटर मिलता हैं, सिंगल स्प्लिट सीट, सिंगल ABS चैनल, पैनिक ब्रेक अलर्ट सिस्टम जैसे लाज़वाब फीचर्स आपकों इस बाइक में मिलता हैं।
Bajaj CT 110X Engine
इस बाइक को धांसू बाइक का दर्जा दिलवाने के लिए Bajaj ने इसमें 115 cc चार स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता हैं। जिसकी मदद से यह बाइक 8.6 Ps का हॉर्स पावर के साथ 9.88 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करने में मददगार बन पाती हैं।
Bajaj CT 110X Price
अगर आप भी अपने लिए किसी बाइक को तलाश रहे हैं को कीमत में कम और फीचर्स, पावर, माइलेज मे दमदार हो तो Bajaj CT 110X बाइक एक बेहतरीन विकल्प है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 70.999 रूपये हैं जो ऑन रोड आते आते आपको 82.499 रूपये के लगभग पड़ता हैं।
Bajaj CT 110X Mileage
इस बाइक की अगर आपको फीचर पावर और अन्य जानकारी पसंद आई तो आपको एक और खुशी वाली बात बता दें की यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 100 Kmpl का माइलेज निकाल कर देती हैं।
Bajaj CT 110X Color Option
अगर आप इस बाइक को खरीदने जा रहें हैं और आपको कोई रंग पसंद नही आता हैं उसके लिए बजाज ने इसमें सात कलर ऑप्शन को शामिल किया है एबोनी ब्लैक ब्लू, एबोनी ब्लैक रेड, मैट वाइल्ड ग्रीन, एबोनी ब्लैक ब्लू डिकल, फ्लेम रेड, मैट ऑलिव ग्रीन के साथ येलो डिकल्स और इलेक्ट्रॉन ब्लू।
यह भी पढ़ें:-
- 449 Km की रेंज से सबको दिवाना बनाने आई न्यू Tata Nexon EV
- सिर्फ 40,000 रूपये की कीमत पर इस नवरात्रि Hyundai Verna को बनाए अपना
- 6.16 लाख की कीमत पर लॉन्च हुई Citroen की C3 Automatic कार
- केवल 28,000 रूपये की कीमत पर इस नवरात्रि Classic 350 बाइक को बनाए अपना
- स्पोर्टस बाइक को नई पहचान देने आई Updated KTM Duke 250 बाइक