Mahindra Veero Pickup: काम गारो के लिए महिंद्रा ने अपनी नई पिकअप वाहन Veero को इंडियन मार्केट में काफ़ी सस्ता और किसी Pickup में नहीं मिलने वाले फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है। इस Pickup को Mahindra ने भारत के माल धोने वाले लोगो के लिए लॉन्च किया है।जिसमें आप आराम से 1600 किलो ग्राम का वजन लेकर के चल सकते हैं।
Mahindra Veero Pickup Features
Mahindra की इस पिकअप में आपको ऐसे ऐसे फीचर्स मिलता हैं जिसका कोई हिसाब नहीं। अगर हम इसके फीचर्स की बात करें तो आपकों इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर, AC के साथ हीटर सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल स्क्रीन, पावर विंडो जैसे फीचर्स को शामिल किया है। इस पिकअप में मिली फीचर्स को शायद ही आपने किसी और पिकअप में देखा होगा।
Mahindra Veero Pickup Value Conscious
इस पिकअप गाड़ी को महिंद्रा ने सबसे अलग और बेहतरीन बनाने के लिए इसमें PVC फ्लोर कार्पेट, ऑप्शन में ड्राइविंग एयर बैग्स, पाइनो ब्लैक कलस्टर बाजेल, फ्लैट फोल्ड सिट के साथ स्लीपिंग प्रोविजन, डोर आर्म रेस्ट मिलता हैं जो किसी कंपनी ने आज तक अपनी पिकअप में फीचर नहीं किया है।
Mahindra Veero Pickup Price
अगर आप भी एक काम की तलाश में इधर उधर भटक रहे हैं तो अपके जैसे लोगों को रोजगार का एक अवसर देने के लिए ही महिंद्रा ने इस पिकअप को लॉन्च किया है जिसकी कीमत भी केवल 7.99 लाख रूपये एक्स-शोरुम हैं।
Mahindra Veero Pickup Engine & Power
Mahindra की यह न्यूली लॉन्च पिकअप गाड़ी में ज्यादा से ज्यादा पावर देने के लिए महिंद्रा ने इसमें दो इंजन का ऑप्शन दिया है पहला डीजल टर्बो इंजन जो 210 Nm का टॉर्क के साथ 80 Bhp का हॉर्स पावर और दूसरा टर्बो mCNG इंजन जिससे यह पिकअप 210 Nm का पीक टॉर्क के साथ 90 Bhp का हॉर्स पावर जेनरेट करती हैं।
Mahindra Veero Pickup Mileage
इस पिकअप के फीचर्स और पावर को जान अगर आप हैरान हो चुके हैं तो अपके लिए एक और हैरान कर देने वाली बात अभी बाकी हैं जो है इस पिकअप का माइलेज यह पिकअप अपने डीजल इंजन से एक लीटर में 20 Kmpl का माइलेज निकाल कर देती है तो वहीं दुसरा mCNG इंजन को एक बार फुल करने पर यह पिकअप 500 किलो मीटर का तगड़ा रेंज मिलता हैं।
Mahindra Veero Pickup Variant
इस पिकअप को महिंद्रा ने फिलहाल तीन दमदार वेरिएंट में लॉन्च किया है Mahindra Veero V2, Mahindra Veero V4 और तीसरा Mahindra Veero V6 ।
यह भी पढ़ें:-
एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस होकर बहुत जल्द आने वाली हैं Tata Punch Facelift कार
शानदार फीचर्स और धाकड़ लुक के साथ लॉन्च हुई Triumph Speed 400 बाइक
आइए जानें कौन सी है वह भारत की सबसे अधिक 5 Discount Car की लिस्ट में
ABS चैनल के साथ लॉन्च हुई Bajaj CT 110X बाइक
भारत की सबसे किफयती कार बनी लक्जरी फीचर्स वाली कार Tata Altroz Racer