Tata Nexon CNG: Tata भारत की सबसे मज़बूत और दमदार कार बनाने वाली कंपनी हैं। टाटा ने इस बार अपनी कार Tata Nexon की नई वैरिएंट Tata Nexon CNG को मार्केट में मात्रा 8.39 लाख रूपये एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च कर दिया है। इस कार को Tata ने Mahindra XUV 3XO को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है।
Tata Nexon CNG के बावल फीचर्स
Tata की नई Tata Nexon की CNG वैरिएंट में टाटा ने धांसू फीचर्स को शामिल करते हुए इसमें वॉइस असिस्टेंट से खुलने वाला पैरानॉमिक सनरूफ, 31.24 cm का सेनेम्टिक टच स्क्रीन इन्फोमेंट सिस्टम के साथ Alexa वॉइस असिस्टेंट, ड्राइवर और फ्रंट में पैसेंजर सीट इसमें वेंटीलेटेड मिलते हैं, 7.2 किलो वाट का फास्ट चार्जर, फ्रंट पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा व्यू के साथ ब्लाइंड स्पोर्ट व्यू मॉनिटर, रेयर AC वेंट जैसे फीचर्स को शामिल किया है।
Tata Nexon CNG की कीमत
अगर आपको भी एक लक्जरी फीचर्स के साथ आने वाली बजट वाली CNG कार को लेना चाहते हैं तो भारत की सबसे बेहतरीन कार बनाने वाली कंपनी Tata ने अपनी नई कार Tata Nexon CNG कार को सिर्फ 8.99 लाख रूपये एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च कर दिया है।
Tata Nexon CNG का इंजन पावर
Tata की नई लॉन्च हुई कार Tata Nexon CNG में 1.2 लीटर तीन सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने वाला है जो 100 Bhp का हॉर्स पावर और 170 Nm का टॉर्क उत्पन्न करती हैं।
Tata Nexon CNG के वैरिएंट
Tata Nexon की नई कार Tata Nexon CNG में Tata कंपनी ने आठ वैरिएंट को लॉन्च किया जिसे चार भागों में बाट गया है इंट्री, मिड, टॉप और हीरो: इंट्री में हमें Smart, Smart+, Smart+S देखने मिलता है, मिड में Pure और Pure S को शामिल किया गया हैं, टॉप में Creative और Creative+, हीरो में हमें सबसे बेहतरीन और लग्जरी फीचर्स से लैस मॉडल Fearless + PS वैरिएंट मिलता हैं।
Tata Nexon CNG का माइलेज
CNG कार को अकसर लोग उसके माइलेज को देख कर ही खरीदते हैं तो इसी रेस में अब टाटा कंपनी ने भी इंट्री कर ली है और अपनी Tata Nexon CNG कार को मार्केट में उतारा दिया है जो एक किलो ग्राम CNG भरवाने पर 24 किलो मीटर का माइलेज निकालती हैं।
यह भी पढ़ें:-
गोली की रफ़्तार से बिक रही हैं Toyota की Toyota Innova Hycross SUV
Mahindra XUV 700 का मार्केट डाउन करने आई Hyundai Alcazar Facelift कार
मात्र 10 लाख की कीमत पर Kia ने लॉन्च किया न्यू Kia Sonet
331 Km की रेंज के साथ मात्र 9.99 लाख की क़ीमत के साथ आई MG Windsor EV