Hero Mavrick 440: हीरो कम्पनी का राज हमेशा से कम cc और छोटी बाइक्स के मार्केट पे रहा है, लेकिन अब हीरो धीरे-धीरे सोपर्ट्स और रोडस्टर बाइक की तरफ भी जा रहा है। हाल ही में हीरो ने अपनी Hero Mavrick 440 को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये बाइक हार्ले-डेविडसन के X440 के प्लेटफार्म पर बनायीं गयी है।
Hero Mavrick 440 का इंजन
Hero Mavrick 440 में आपको सिंगल सिलेंडर 440cc का इंजन देखने को मिल जाता है, और ये बाइक स्टील फ्रेम पर बनाया गया है। जिसकी वजह से इस बाइक की स्पीड भी ठीक है, इस बाइक का इंजन 27bhp पावर 6000rpm पर और 36Nm का टॉर्क 4000rpm पर जेनेरेट करता है।
Hero Mavrick 440 के फ़ीचर्स
Hero Mavrick 440 की फीचर्स की बात करे तो इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर, स्टाइलिश फ्यूल टैंक, एलइडी हेडलाइट, ड्यूल चैनल एबीएस, ड्यूल डिस्क ब्रेक, ड्यूल शॉकर और एलाय व्हील जैसे फीचर्स मिल जाते है।
Hero Mavrick 440 का डिजाइन
Hero Mavrick 440 की डिज़ाइन की बात करें तो इस बाइक में आपको एक बड़ा और स्टाइलिश फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। Hero Mavrick 440 में एलाय व्हील, स्टील फ्रेम और बढ़िया मस्कुलर लुक मिल जाता है।
Hero Mavrick 440 के कलर्स
Hero Mavrick 440 के रंग विकल्प की बात करें, तो इसमें आपको 5 अलग-अलग रंग विकल्प देखने को मिल जाते है।
Hero Mavrick 440 की कीमत
Hero Mavrick 440 की कीमतों का खुलासा अभी तक तो नहीं हुवा है, लेकिन उम्मीद है की बहुत जल्द हो जाएगी। हालाँकि कम्पनी ने इसको बुकिंग लेनी स्टार्ट कर दी है और उम्मीद है की अप्रैल से डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी।
Hero Mavrick 440 के लॉन्च के बाद इसकी टक्कर सीधा रॉयल एनफील्ड 350, ट्रायम्फ स्पीड 400, और हार्ले डेविडसन एक्स400 जैसे बाइक से होगा। हीरो कम्पनी की ये पहली रोडस्टर बाइक होगी, जो की भारत में सबसे पहले लांच होने जा रही है। इस बाइक के शुरुवाती कीमत का अंदाजा लगाया गया है की ये 2 लाख तक लॉन्च हो सकती है।