TVS Sports: टीवीएस मोटर्स की सबसे अच्छी लुक वाली स्पोर्ट कम्यूटर बाइक सेगमेंट में सबसे फेमस बाइक है। टीवीएस कंपनी ने ये बाइक में बहुत ही दमदार इंजन का इस्तेमाल किया है और इस बाइक को मजबूत प्लेटफार्म पर बनाया गया है।
TVS Sport का दमदार इंजन
इस बाइक के इंजन की बात की जाए तो हम सभी को इस में 109CC का दमदार इंजन देखने को मिलता है। जो की 8.29 Ps की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क आसानी से जनरेट कर लेती है। इस बाइक की सुरक्षा के लिए बाइक में कंपनी ने दोनों पाहियों में ड्रम ब्रेक को भी लगाया है। इस बाइक में हम सभी को 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी देखने को मिलता है। जो की इस कीमत में बहुत ही ज्यादा है।
TVS Sport की कीमत
इस बाइक की स्टार्टिंग कीमत की बात करे तो ये बाइक 59,431 रूपये से बिकनी स्टार्ट हो जाती है और इसकी टॉप मॉडल की कीमत 70,773 रूपये तक चल जाती है। अगर आपको ये बाइक लेनी है और आपका बजट थोड़ा कम है। तो आप बहुत सही जगह आये है। आपको हम इस रिपोर्ट में आज इस बाइक के सकेंड हैंड बिकने वाले वेब साईट के बारे में बताने वाले है।
TVS Sport पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर
अगर आपको कम कीमत पर ये बाइक चाहिए तो आप सकेंड हैंड दोपहिया वाहन खरीदने और बेचने की वेबसाइट ओएलएक्स पर देख सकते है। इस वेब साईट पर ये बाइक का 2017 मॉडल मात्र 21,000 रूपये में बेचा जा रहा है और साथ ही ये बाइक मात्र 47,000 किलोमीटर तक ही चला है।
ये बाइक का एक और 2017 मॉडल बेचा जा रहा है। जो की मात्र 24,000 रुपये में बेचा जा रहा है। और साथ ही ये बाइक मात्र 70,000 किलोमीटर तक ही चला है।