Mavrick 440: Hero ला रही है अपनी एक और दमदार बाइक Mavrick 440 जो कयामत बनेगी Jawa 350 के लिए। कंपनी ने 2024 में अपनी नयी मावरिक 440 रोडस्टर को पेश किया है। यह हीरो-हार्ले पाटनर्शिप से आने वाला दूसरा मॉडल है। इस रोडस्टर की बुनियाद पिछले साल लॉन्च हुई हार्ले-डेविडसन X440 से मिलती है।
Mavrick 440 की स्टाइल पूरी तरह से अलग होगी जिससे मॉडल को अलग करने में मदद मिलेगी। आपको बता दे की Mavrick 440 की बुकिंग फरवरी से शुरू होगी, जबकि इसकी डिलीवरी अप्रैल से शुरू होगी। इस बाइक के आपको 3 वेरिएंट और 5 कलर ऑप्शन में देखने को मिलेगा। तो आइये जानते है इस बाइक के बारे में –
Hero Mavrick 440 के सभी फीचर्स
Hero Mavrick 440 के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको न्यू स्टाइल वाला फ्यूल टैंक, एलईडी डीआरएल के साथ एक गोल हेडलैंप और हैंडलबार के साथ मस्कुलर स्टाइल देखने को मिल जाती है। जो इस बाइक की स्टब्बी टेल सेक्शन और स्कूप-आउट सिंगल-पीस सीट मॉडल के मजबूत अहसास को और भी बढ़ा देती है। और साथ मावरिक 440 में ट्यूनिंग फोर्क-स्टाइल वाले अलॉय व्हील और लुक को पूरा करने के लिए एक स्टब्बी एग्जॉस्ट भी देखने को मिल जाती है।
Hero Mavrick 440 न्यू स्टाइल मॉडल स्क्रीन
Hero Mavrick 440 इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए एक एलसीडी स्क्रीन ऑफर करती है, जिसमें कई तरह की डिटेल देखने कोमिल जाती है।और साथ ही इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कॉल और SMS अलर्ट, म्यूजिक प्लेबैक और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स देखने को मिल जाती है, जबकि कई कनेक्टेड फीचर्स मोबाइल ऐप के माध्यम से उपलब्ध हैं। इसमें आपको ऑफर में एक एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और फुल एलईडी लाइटिंग भी दी जाएगी।
Hero Mavrick 440 ब्रेकिंग सिस्टम
Hero Mavrick 440 में आपको हार्ले-डेविडसन X440 के 440cc सिंगल-सिलेंडर एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन देखने को मिलती है, मोटर को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है जिसे लॉन्ग-स्ट्रोक इंजन को टॉर्क के लिए ट्यून किया गया है। यह 2,000rpm से 90 प्रतिशत टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 43mm का टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में एक मोनोशॉक सस्पेंशन ऑप्शन मिलता है, जबकि ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें डुअल चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक देखने को मिलती है।
Hero Mavrick 440 का मुकाबला
Hero Mavrick 440 दमदार बाइक का मुकाबला इन बाइक्स रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, जावा 350, होंडा सीबी350 और हार्ले-डेविडसन X440 से होगा। इस बाइक की बिक्री खास रूप से ब्रांड के नए और प्रीमियम ‘हीरो प्रीमिया’ डीलरशिप नेटवर्क के माध्यम से की जाएगी, जो हार्ले X440, हीरो करिज्मा XMR, विडा V1 और ऐसे ही अन्य मॉडलों की भी बिक्री करती है।
- 331 Km की जर्बदस्त रेंज और लक्जरी फीचर्स के साथ लॉन्च हुई MG Windsor EV
- डिजीटल डिस्प्ले और डिस्क ब्रेक के साथ आई TVS Radeon बाइक
- Ola की लैला उड़ाने Honda लेकर आ रही हैं Activa Electric स्कूटर
- Bullet की हवा निकालने मार्केट में आइ TVS Ronin
- Kawasaki ZX10r को मार्केट से निकालने KTM ने लॉन्च किया 1390 Super Duke