Toyota Century 2024: अगर बात कम्फर्ट और आराम दय कार की करें, तो सबसे पहला नाम जो आता है वो है Rolls Royce. Rolls Royce की कार अपने कम्फर्ट और लक्ज़री के लिए जानी जाती है, और इसे अमीर और VIP लोग ही खरीदते है। चुकी ये एक प्रीमियम और मेहेंगी कार है, इसलिए इसे किसी आम आदमी के लिए खरीद पाना मुश्किल है।
इसी को देखते हुवे टोयोटा ने अपनी एक नयी SUV को भारत में रिवील कर दिया है, जो की दिखने में तो Rolls Royce की कार की तरह तो है ही साथ में आपको इसमें रोल्स रॉयस जैसे कम्फर्ट, लक्ज़री और फीचर्स मिलने वाले है, वो भी रोल्स रॉयस से आधे दाम में।
Toyota की Rolls Royce जैसी कार
Toyota कंपनी जल्द ही अपनी सबसे लक्ज़री, कम्फर्टेबल और फ़ीचरिस्टिक कार Toyota Century को लॉन्च करने वाली है। ये कार देखने में रोल्स रॉयस की रह होगी, साथ में इसमें आपको रोल्स रॉयस जैसे कम्फर्ट और फीचर्स मिलने वाली है।
Toyota Century को चीन के एक ऑटो एक्सपो में देखा जा चूका है और उम्मीद है की इस कार का ग्लोबल डेब्यू भी जल्द ही करा दिया जायेगा।
Toyota Century की कीमत
Toyota Century को अभी तक ग्लोबल डेब्यू में भी पेश नहीं किया है, इसलिए इस कार से जुडी कोई भी जानकारी नहीं आयी है। उम्मीद है की इस कार को अगर भारत में लॉन्च किया जाता है तो इस कार की कीमत 1.3 करोड़ से लेकर 1.5 करोड़ तक हो सकती है।
Toyota Century का इंजन
Toyota Century में 1 पेट्रोल इंजन ऑप्शन उपलब्ध है जो की 6749cc का होगा। इसमें मिलने वाले इंजन को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। साथ ही इस कार में आपको 10 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देखने को मिल जायेगा।
Toyota Century के लक्ज़री फीचर्स
Toyota Century में मिलने वाले लक्ज़री फीचर्स सबसे बड़ी कंपनी रोल्स रॉयस से लिया गया है ही साथ में Lexus से भी कुछ फीचर्स कॉपी कर के इस कार में डाले गए है। इस कार में आपको आधुनिक ज़माने के सभी लक्ज़री फीचेर्स इस कार में मिल जाते है जिससे की ये कार मेहेंगी-मेहेंगी कारों से टकरती है। Toyota Century में मिलने वाले कुछ फीचर्स निम्न है:-
- वेन्टीलेटेड सीट्स
- हीटेड स्टर्रिंग व्हील
- 45 डिग्री रेक्लिने रियर सीट्स
- क्रोम ग्रिल
- कम्फर्टेबले सस्पेंशन
- ऑटो ड्राइव असिस्ट
- ऑटो पार्किंग
- 360० कैमरा
- वुडेन लेदर इंटीरियर
- Duke 250 की ऐसी तैसी करने Hero लेकर आ रहा हैं Hero Xtreme 250R बाइक
- i10 की कीमत पर Maruti ने लोगो को दिया लग्जरी फीचर्स वाली Suzuki Dzire कार
- Suzuki ने भारत में 250 सीसी एडवेंचर टूरर सेगमेंट में की एंट्री, जानें कीमत और दमदार फीचर्स
- Hero फिर लॉन्च करेगी Karizma बाइक, मिलेगा पहले से इतना दमदार इंजन
- Bajaj Pulsar NS400Z बाइक भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स