Honda SP 190: होंडा ने अपनी होंडा शाइन बाइक की नई जनरेशन को लॉन्च करने का फैसला किया है। होंडा ने हाल ही में शाइन के अगले जनरेशन की बाइक की पहली झलक लोगों के सामने पेश किया है, तो वही लोगों द्वारा भी इस बाइक के प्रति अच्छी भावना उभरती दिख रही है।
Honda SP 190 Engine & Power
इस बाइक में होंडा ने 193.3 cc का एयर कूल्ड इंजन दिया है। जिसके मदद से यह बाइक 18 PS @ 9200 आरपीएम की हॉर्स पावर के साथ 16.6 Nm @ 6500 आरपीएम का टॉर्क पैदा करने में सक्षम बनाती है। यह बाइक बाइक 129 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से भाग सकती है।
Honda SP 190 Features
इस बाइक में होंडा ने 18 लीटर का पेट्रोल टैंक, बोल्ड LED हेडलाइट्स, कम्फर्टेबले सीट्स, डिजिटल स्क्रीन, फ़ोन चार्जिंग प्लग सिस्टम, 5 गिअर बॉक्स, मैन्युअल के चैन, जैसे फीचर्स आपको इस बाइक में देखने को मिलेंगे।
Honda SP 190 Price
Honda SP 190 कीमत 1 लाख 59 हजार रुपये एक्स-शोरूम कीमत होने वाले है। वही अभी तक कंपनी ने इनके कितने वैरिएंट और वैरिएंट्स के कीमत को लोगों के साथ साँझा नहीं किया है।
Also read: Bullet Classic 350 अब आएगी नए फ्यूल ऑप्शन के साथ, जाने माइलेज और क्या खास है इसमें
Also read: R15 की कीमत और 452cc के इंजन के साथ भारत में एंट्री लेने वाली है Royal Enfield Guerrilla 450
Also read: TVS लॉन्च करने जा रही पहली CNG स्कूटर TVS Jupiter 125 CNG