Tata Altroz Racer: हाल ही में परिक्षण से संकेत मिलता है की उपकमिंग्स कार्स में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, यहां तक की टायर्स को भी बरकरार रखा जा सकता है , इसप्रकार कई अन्य चीजों को भी समान रखा जा सकता है। तो आइये जानते अगले उपकमिंग कार के बारे में।
टाटा मोटर्स ने अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। वैसे कंपनी ने दो बैटरी पैक के साथ-साथ टाटा पंच ईवी को लॉन्च किया है। हलाकि अब कंपनी एक और नए गाड़ी को पेश करने को लेकर चर्चा में है। हाल ही में लॉन्चिंग से पहले Tata Altroz Racer को कुछ फीचर्स के साथ स्पॉट किया गया है, तो आइये जानते है इसके बारे में थोड़ा और।
परिवर्तन के साथ आएगी गाड़ी
मीडिया रिपोर्ट्स के जरिये, इन दिनों टाटा 1.2L पेट्रोल इंजन को बढ़ा रही है और उसके साथ ही एक नए 1.5L पेट्रोल इंजन पर तेजी से काम कर रही है। इस तरह से न्य इंजन अधिक पावर और टॉर्क पैदा करने में सक्षम हो पाएगा। TATA Altroz Racer को अबअल्ट्रोज आई-टर्बो की तुलना से अधिक शक्तिशाली ट्यून के साथ उत्सर्जन परिक्षण के साथ स्पॉट किया गया है।
इस आगामी कार को कई परिवर्तनों और नयी तकनीक के साथ पेश किया जाएगा, जो बहुत ही दमदार हो सकता है। अभी के समय में वाहन निर्माता के पास स्पिरेटेड और टर्बोचार्ज्ड कॉन्फिगरेशन वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 2.0 लीटर स्टेलेंटिस सोर्स्ड टर्बो डीजल इंजन मौजूद है।
क्या होगा बदलाव?
तो जैसा की हमने आपको ऊपर बताया है की आगामी कार्स में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे यहां तक की काली धारियों वाला बोनट और कई अन्य चीजें भी समान रहने की संभावना है।
विचारो के हिसाब से देखा जाए तो Altroz Racer को ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान पेश किया जा चूका था। इन दिनों खबर है कि इसमें वर्तमान में Altroz i-Turbo में उपयोग किये जाने वाले इंजन को इस कार में भी दिया जा सकता है। यह इंजन 125 बीएचपी की शक्ति और 225 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में समर्थ है।
- Glamour का चक्का जाम करने सस्ती कीमत पर लॉन्च हुई 2025 Honda Livo बाइक
- न्यू अपडेट के साथ और 160 सीसी का पावरफुल इंजन के साथ आई न्यू Bajaj Pulsar N160 बाइक
- 15 % अधिक माइलेज के साथ मार्केट में उतरी न्यू TVS Raider 125 Flex Fuel बाइक
- मात्र 6 हजार 900 रुपए की कीमत आज ही घर लेकर आएं Hero Xoom 125 स्कूटर
- मात्र 7 लाख के कीमत के साथ टाटा लेकर आ गई न्यू 2025 Tata Tiago कार, जानें फीचर्स